
Microsoft ने कुछ दिन पहले AI टेक्नोलॉजी बेस्ड इमेज क्रिएटर टूल को टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस सुविधा के जरिए यूजर लैंग्वेज डिस्क्रिप्शन को डिजिटल इमेज में बदल सकते हैं। यह नया इमेज क्रिएटर टूल ओपन एआई द्वारा क्रिएट किए गए DALL-E से लैस है।
कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ऐज पहला और अकेला वेब ब्राउजर है, जो AI इमेज जनरेटर के साथ आता है। आज से यूजर्स ब्राउजर में मौजूद नई सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने आगे यह भी कहा है कि जो यूजर मैक ओएस, मोबाइल या Linux डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उन यूजर्स को वेब ब्राउजर डाउनलोड करना होगा, तभी वह इमेज क्रिएटर टूल का उपयोग कर पाएंगे।
नए फीचर के आने से अब यूजर टेक्स्ट से डिजिटल इमेज बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपको अपनी प्रेजेंटेशन बनानी है तो आप टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन को सिलेक्ट करके इमेज क्रिएटर में पेस्ट कर दें। इसके बाद यह टूल खुद-ब-खुद डिजिटल इमेज तैयार कर देगा, जिसे आप अपने हिसाब से एडिट भी कर सकते हैं।
नोट: जो यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट ऐज में पहली बार इमेज क्रिएटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस टूल को साइडबार में जाकर ऑन करना होगा। तभी वह टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे।
आपको बता दें कि टेक ब्रांड माइक्रोसॉफ्ट ने इस टूल से पहले भी कई फीचर रिलीज किए हैं, जिनमें कलेक्शन और वर्टिकल टैब शामिल हैं। इतना ही नहीं ड्रॉप, एडिट इमेज और Efficiency मोड जैसी सुविधाओं को भी प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language