comscore

Microsoft लेकर आया AI बेस्ड Image Creator टूल, टेक्स्ट से बना सकेंगे डिजिटल इमेज

Microsoft ने अपने लेटेस्ट फीचर इमेज क्रिएटर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि यह टूल AI तकनीक पर आधारित है और इसमें DALL-E का सपोर्ट दिया गया है, जिसे OpenAI ने तैयार किया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 07, 2023, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft ने इमेज क्रिएटर टूल को सभी यूजर्स के लिए रिलीज करना शुरू कर दिया है।
  • यूजर इस टूल की मदद से टेक्स्ट से डिजिटल इमेज बना सकते हैं।
  • इमेज क्रिएटर फीचर AI टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft ने कुछ दिन पहले AI टेक्नोलॉजी बेस्ड इमेज क्रिएटर टूल को टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस सुविधा के जरिए यूजर लैंग्वेज डिस्क्रिप्शन को डिजिटल इमेज में बदल सकते हैं। यह नया इमेज क्रिएटर टूल ओपन एआई द्वारा क्रिएट किए गए DALL-E से लैस है। news और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!

आज से यूजर को मिलेगा नया इमेज क्रिएटर टूल

कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ऐज पहला और अकेला वेब ब्राउजर है, जो AI इमेज जनरेटर के साथ आता है। आज से यूजर्स ब्राउजर में मौजूद नई सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने आगे यह भी कहा है कि जो यूजर मैक ओएस, मोबाइल या Linux डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उन यूजर्स को वेब ब्राउजर डाउनलोड करना होगा, तभी वह इमेज क्रिएटर टूल का उपयोग कर पाएंगे। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

नए फीचर के आने से अब यूजर टेक्स्ट से डिजिटल इमेज बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपको अपनी प्रेजेंटेशन बनानी है तो आप टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन को सिलेक्ट करके इमेज क्रिएटर में पेस्ट कर दें। इसके बाद यह टूल खुद-ब-खुद डिजिटल इमेज तैयार कर देगा, जिसे आप अपने हिसाब से एडिट भी कर सकते हैं। news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

ऐसे करें इमेज क्रिएटर का इस्तेमाल :

  • अपने डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउजर ओपन करें।
  • ब्राउजर के राइट साइड में बने साइडबार पर क्लिक करें।
  • यहां आपको इमेज क्रिएटर का आइकन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
  • टूल ओपन होने के बाद टेक्स्ट एंटर करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर चार इमेज ऑप्शन नजर आएंगे, उसमें से किसी एक चुनकर डाउनलोड कर लें।

नोट: जो यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट ऐज में पहली बार इमेज क्रिएटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस टूल को साइडबार में जाकर ऑन करना होगा। तभी वह टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे।

आपको बता दें कि टेक ब्रांड माइक्रोसॉफ्ट ने इस टूल से पहले भी कई फीचर रिलीज किए हैं, जिनमें कलेक्शन और वर्टिकल टैब शामिल हैं। इतना ही नहीं ड्रॉप, एडिट इमेज और Efficiency मोड जैसी सुविधाओं को भी प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है।