comscore

Threads ऐप के यूजरबेस में हुआ इजाफा, कम समय में पार किया 9 करोड़ का आंकड़ा

Threads ऐप को लॉन्च हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। अब इसका यूजरबेस 90 मिलियन का आंकड़ा पार कर गया है। बता दें कि इस ऐप को इस सप्ताह बुधवार को लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 09, 2023, 04:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Threads ऐप का यूजरबेस 90 मिलियन का आंकड़ा पार कर गया है।
  • यूजर इस ऐप में फोटो से लेकर लिंक तक पोस्ट कर सकते हैं।
  • इस ऐप को 6 जुलाई को लॉन्च किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta का Threads ऐप लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इस बात का प्रमाण इसके बढ़ते यूजरबेस से मिलता है। लॉन्च के कुछ घंटों में ही ऐप से 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से अधिक यूजर और 24 घंटे में 50 मिलियन यानी करीब 5 करोड़ से ज्यादा यूजर जुड़े थे। अब ऐप का यूजरबेस 90 मिलियन यानी 9 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। news और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

Search Engine Journal की रिपोर्ट के अनुसार, थ्रेड्स ऐप ने लॉन्च के कुछ दिनों में अंदर ही 90 मिलियन यूजर साइन-अप का आंकड़ा पार किया है। इस ऐप ने बहुत कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। news और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका

आपको बता दें कि इस ऐप को इस हफ्ते बुधवार को लॉन्च किया गया था। अब यह एप्लिकेशन 100 देशों में अवेलेबल है और इसे गूगल प्ले स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?

ऐप में मिलने वाले फीचर

सबसे पहले आपको बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) की टीम ने थ्रेड्स ऐप को तैयार किया है। यूजर इस ऐप में 500 कैरेक्टर में अपने विचार साझा कर सकते हैं। इसमें फोटो, वीडियो और लिंक को पोस्ट के तौर पर शेयर की जा सकती है। इसके अलावा, ऐप में कमेंट करने की सुविधा मिलती है।

हाल ही रिलीज किया बीटा वर्जन

मेटा ने हाल ही में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स ऐप का बीटा वर्जन रिलीज किया था। इस वर्जन से जुड़ने वाले यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज, डिलीट प्रोफाइल और फॉलोइंग फीड जैसे नए फीचर का इस्तेमाल करना अवसर मिलेगा, जो इस वक्त प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं।

Twitter ने कॉपी करने का लगाया आरोप

थ्रेड्स ऐप के लॉन्च के बाद से ही ट्विटर के मालिक Elon Musk नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले थ्रेड्स ऐप को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के वकील ने मेटा पर “Copycat App” बनाने का आरोप लगाया था।

उस दौरान वकील ने कहा कि मेटा ने थ्रेड्स ऐप को बनाने के लिए ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था। यही नहीं वकील ने आगे यह भी कहा कि ट्विटर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को सख्ती से लागू करने का इरादा रखता है। हम डिमांड करते हैं कि मेटा जल्द-से-जल्द ट्विटर ट्रैड सीक्रेट या अन्य कॉन्फिडेंशियल जानकारी का उपयोग बंद करने का जरूरी निर्णय लें।

इसके कुछ दिन बाद ही इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने कहा कि हम ट्विटर को रिप्लेस नहीं करना चाहते हैं, बल्कि हम थ्रेड्स को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जिसका इस्तेमाल वो यूजर्स कर पाएं, जिन्होंने ट्विटर को कभी नहीं अपनाया और जो जो बातचीत के लिए कम गुस्से वाली जगह में रुचि रखते हैं।