Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 05, 2023, 10:07 AM (IST)
Meta यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर अपने लेटेस्ट माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads के वेब वर्जन लॉन्च को जल्द करने वाला है। इसके साथ ही, यूजर्स को थ्रेड्स में सर्च फंक्शन का सपोर्ट मिलेगा, जिससे वह प्लेटफॉर्म पर कुछ भी सर्च कर सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी की सीईओ मार्क जुकगबर्ग ने खुद साझा की है। बता दें कि थ्रेड्स ऐप को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया गया और लॉन्चिंग के कुछ दिन के भीतर ऐप से लाखों यूजर जुड़ें। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने थ्रेड्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि थ्रेड्स के लिए यह अच्छा सप्ताह रहा। यहां एक कम्युनिटी है, जिससे मुझे लगता है कि इसे लॉन्ग टर्म ऐप बनाया जा सकेगा। अभी बहुत काम बाकि है और मैं टीम के बेहतर काम करने से बहुत उत्साहित हूं। आने वाले हफ्तों में सर्च और वेब को रिलीज किया जाएगा। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
Post by @zuckView on Threads
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो मार्क जुकरबर्ग ने टाउन हॉल मीटिंग के दौरान थ्रेड्स ऐप के यूजरबेस में आई गिरावट की जानकारी दी थी। इस मीटिंग में उन्होंने कहा कि ऐप के लिए यह ठीक नहीं है।
इसके यूजरबेस को बढ़ाने के लिए हमें ज्यादा फोक्स्ड होना होगा। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कंपनी ऐप की गिरती पॉपुलैरिटी और यूजरबेस को बढ़ाने के लिए वेब वर्जन व सर्च फंक्शनैलिटी ला रही है।
मेटा ने जुलाई में थ्रेड्स ऐप में Following व For You और Translations फीचर को ऐड किया था। सबसे पहले For You सुविधा की बात करें, तो यूजर इसमें सभी प्रोफाइल के पोस्ट देख सकते हैं, जिन्हें वह फॉलो करते हैं और जिन्हें वह फॉलो नहीं करते। ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर टेक्स्ट का अनुवाद कर सकते हैं।
सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स में 500 कैरेक्टर्स के पोस्ट को पब्लिश करने की सुविधा मिलती है। इसमें पांच मिनट की वीडियो अपलोड की जा सकती है। इसके अलावा, ऐप में फोटो, लिंक और वीडियो को पोस्ट के रूप में शेयर किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब मेटा ने ट्विटर राइवल ऐप थ्रेड्स को लॉन्च किया, तो Elon Musk ने कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के वकील Alex Spiro ने मेटा पर “Copycat App” बनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि ट्विटर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को सख्ती से लागू करता है। हमारी डिमांड है कि मेटा किसी भी ट्विटर ट्रैड सीक्रेट या अन्य कॉन्फिडेंशियल जानकारी का उपयोग करना बंद करें। इससे दोनों कंपनियों को फायदा होगा।