07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram में जल्द आएगा AI टूल, प्लेटफॉर्म पर मौजूद फर्जी इमेज का तुरंत चलेगा पता

Meta जल्द Instagram में नया AI टूल लाने वाला है, जिससे यूजर्स को पता चल जाएगा कि फोटो की विश्वसनीयता का पता चल जाएगा। कंपनी ने पिछले महीने Llama 2 AI मॉडल रिलीज किया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 01, 2023, 11:04 AM IST

INSTAGRAM

Story Highlights

  • मेटा Instagram में नया AI टूल जोड़ने वाला है।
  • इससे फोटो की विश्वसनीयता का पता चलेगा।
  • मेटा ने पिछले महीने Llama 2 AI मॉडल को पेश किया था।

जब से AI टेक्नोलॉजी का चलन बढ़ा है, तब से फर्जी इमेज भी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तरह की तस्वीरों पर लगाम लगाने के लिए दिग्गज टेक कंपनियों लगातार काम कर रही हैं। इस कड़ी में अब Meta भी जल्द अपने पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप Instagram में एआई टूल ऐड करने वाला है, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद फर्जी इमेज को पहचान सकेंगे।

जल्द आएगा AI टूल

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रिवर्स इंजीनियर Alessandro Paluzzi का कहना है कि इंस्टाग्राम में जल्द नया AI फीचर आने वाला है, जो फेक इमेज को डिटेक्ट करेगा। इससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर असली और नकली फोटो की पहचान कर सकेंगे।

रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि Paluzzi ने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि कुछ इमेज पर लेबल लगे हैं, जिन्हें AI टूल की मदद से तैयार किया गया है। इन लेबल पर कंटेंट क्रिएटेड बाय एआई लिखा गया है। इससे यूजर्स को पता चल जाएगा कि फोटो ओरिजनल या फेक।

जल्द रिलीज होगा AI टूल

मेटा ने अभी तक इंस्टाग्राम में आने वाले एआई टूल की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, मगर कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एआई फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

पिछले महीने AI मॉडल हुआ लॉन्च

बता दें कि मेटा ने पिछले महीने Microsoft के साथ मिलकर Llama 2 AI मॉडल को लॉन्च किया था। इस टूल की खूबी है कि यह प्रोम्ट्स से टेक्स्ट और कोड जनरेट करता है। इसे खासतौर पर बिजनेस और रिसर्च के लिए पेश किया गया है। इसे Azure AI सर्विस से एक्सेस किया जा सकता है। एआई मॉडल को जल्द ही Amazon वेब सर्विस के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।

रिलीज किया यह फीचर

एआई मॉडल के अलावा मेटा ने इंस्टाग्राम में Template Browser नाम का फीचर ऐड किया था। इस सुविधा की मदद से यूजर अपनी रील के लिए ट्रेंडिंग टेमप्लेट खोज सकते हैं। यूजर्स को यहां वो टेमप्लेट भी मिलेंगे, जिन्हें उन्होंने सेव किया है। इसके अलावा, यूजर्स को दूसरी रील से भी टेम्प्लेट लेने की सुविधा मिलेगी। टेमप्लेट कॉपी करने के लिए यूजर्स को रील में मौजूद टेम्प्लेट बटन पर टैप करना होगा।

TRENDING NOW

इससे पहले कंपनी ने अपने यूजर्स को कमेंट सेक्शन में जीआईएफ पोस्ट करने की सुविधा प्रदान की थी। कंपनी ने अपडेशन के दौरान कहा कि यूजर्स काफी समय से इस सुविधा की डिमांड कर रहे थे। यही वजह है कि इसे रिलीज किया गया। इसके साथ ही Multiple Links in Bio फीचर को भी रोलआउट किया गया। यूजर इस फीचर के जरिए अब अपनी इंस्टाग्राम बायो में एक साथ पांच लिंक जोड़ सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language