21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp के लिए आया Keep in Chat फीचर, अब Disappearing Message को कर पाएंगे सेव

WhatsApp यूजर्स अब डिसअपीयर मैसेज को अपने पास सेव करके रख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें सेंडर की अनुमति लेनी होगी। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 21, 2023, 05:22 PM IST

whatsappstatus

Story Highlights

  • WhatsApp ने Keep in Chat फीचर अनाउंट कर दिया गया है।
  • अब डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव कर सकते हैं।
  • ये मैसेज Kept Message फोल्डर में मिलेंगे।

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के लिए Keep in Chat फीचर अनाउंस कर दिया है। इस फीचर से सेंडर को एक सुपरपावर मिलेगी। यह यूजर्स को गायब (डिसअपीयर) होने वाले मैसेज थ्रेड में एक मैसेज को लंबे समय तक बनाए रखने की सुविधा देगा। इसके तहत सेंडर के पास एक ऑप्शन होगा कि वह चैट में दूसरों को बाद के लिए कुछ डिसअपीयर मैसेज सेव करने की सुविधा देना चाहता है या नहीं। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp Keep in Chat feature

WhatsApp में यूजर्स को Disappering Message फीचर मिलता है। डिसअपीयर के तौर पर भेजा गया मैसेज अपने आप आपके द्नारा तय किया गया समय पूरा होने के बाद डिलीट हो जाता है। इस मैसेज को ज्यादा समय के लिए चैट में सेव करके नहीं रखा जाता है। कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए इसे पेश किया है।

कभी-कभी ऐसा होता है कि वॉयस नोट या महत्वपूर्ण जानकारी जिसे आप रखना चाहते हैं, लेकिन वह डिसअपीयर हो जाता है। इसके लिए कंपनी पिछले काफी समय से एक ऐसे फीचर पर काम कर रही थी, जो यूजर्स को डिसपीयर मैसेज को कुछ देर के लिए चैट में रखने की सुविधा दे। अब लंबे इंतजार के बाद Keep in Chat फीचर अनाउंस कर दिया गया है।

व्हाट्सऐप का कीप इन चैट फीचर सेंडर के कहने पर गायब होने वाले मैसेज में से जरूरी टेक्स्ट को सेव करने की सुविधा देता है। यदि आपने मैसेज भेज दिया है, तो आपके पास यह कंट्रोल है कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए सेव रख सकते हैं या नहीं।

सेंडर की अनुमति के बिना नहीं कर पाएंगे सेव

जब कोई मैसेज को सेव रखता है तो इसकी जानकारी सेंडर को मिल जाएगी और सेंडर अपने फैसले को वापस ले सकता है और मैसेज को डिलीट कर सकता है। अगर आपने फैसला किया है कि आपका मैसेज दूसरों के द्वारा नहीं रखा जा सकता है तो आपका निर्णय अंतिम है कोई और इसे नहीं रख सकता है और टाइमर समाप्त होने पर मैसेज डिलीट हो जाएगा।

इस तरह सेंडर के पास अंतिम निर्णय लेने का मौका होता है वे अपने द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट करना चाहते है या नहीं।

TRENDING NOW

WhatsApp पर सेव किया गया मैसेज एक बुकमार्क आइकन के साथ दिखाई देगा और आप यह मैसेज Kept Messages फोल्डर में देख पाएंगे। व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस अपडेट को लोग एन्जॉय करेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language