Published By: Mona Dixit | Published: Jan 24, 2023, 12:43 PM (IST)
Facebook Messenger में कई नए फीचर्स जुड़ गए हैं। हाल में Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के मैसेंजर ऐप को शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram के डायरेक्ट मैसेज (DMs) से लिंक कर दिया गया है। कंपनी ने मैसेंजर के लिए कई नई सुविधाओं के लॉन्च को ऑफिशियल कंफर्म कर दिया है। और पढें: Facebook Messenger का Desktop App बंद, अब केवल वेब से होगी मैसेजिंग
अब Facebook Messenger यूजर्स अपने कंवर्जेशन को एन्क्रिप्ट करने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का भी यूज कर सकते हैं। कस्टम चैट इमोटिकॉन्स और थीम के लिए सपोर्ट, लिंक प्रीव्यू और एक्टिव स्टेटस समेत कुछ अन्य फीचर्स भी ऐड हुए हैं। आइये, सभी के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Facebook Messenger में एक साथ आए कई फीचर, बदल जाएगा वीडियो कॉलिंग करने का अंदाज
Meta ने Facebook Messenger के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है। इसमें चैट थीम, ग्रुप प्रोफाइल पिक्चर्स, एंड्रॉइड के लिए बुलबुले और बहुत कुछ शामिल हैं। और पढें: Facebook Messenger में जुड़े एक साथ कई फीचर, यूजर्स के आएंगे बहुत काम
लिस्ट में पहला फीचर चैट थीम है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट में आपकी बातचीत को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट के लिए अब आप स्पेसिफिक थीम और ग्रेडिएंट थीम सहित थीम सिलेक्ट कर सकते हैं।
यूजर्स अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट में इमोजी और रिएक्शन को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं।
अब यूजर अलग-अलग ग्रुप चैट के लिए अलग प्रोफाइल फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं।
मेटा ने चैट्स में लिंक का प्रीव्यू ऐड किया है ताकि यूजर्स साइट या पेज पर जाने से पहले इसका प्रिव्यू देख सकें।
इस सुविधा का यूज करके लोग देख सकते हैं कि आप कब ऑनलाइन हैं, जिससे उन्हें यह तय करने में मदद मिलती है कि कब कॉल करना है।
अन्य ऐप्स का यूज करते समय आप बबल्स का यूज करके मैसेज को पढ़ सकते हैं और उन पर रिएक्ट कर सकते हैं। एक्टिव होने पर, जब भी कोई नया मैसेज आएगा तो एक बबल दिखाई देगा।
कंपनी ने यह भी कहा है कि वे मैसेंजर के बिल्ट-इन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का टेस्टिंग कर रहे हैं। वे अपने यूजर्स को यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी चैट गोपनीय और सुरक्षित है। आने वाले दिनों में मेटा द्वारा और अधिक टेस्टिंग के जरिए इन्हें लाया जा सकता है। इन नए फीचर्स के आने से लोगों को मैसेंजर यूज करने में आसानी होगी और वह उनके लिए अधिक उपयोगी हो जाएगा।