comscore

Facebook Messenger के लिए खुशखबरी, ऐप में जुड़े कई नए फीचर्स

Facebook Messenger ऐप के लिए कंपनी ने कई नए फीचर्स अनाउंस कर दिए हैं। अब यूजर्स को कई नई सुविधाएं मिल रही हैं। यहां सभी के बारे में डिटेल में बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 24, 2023, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • मेटा ने Facebook Messsenger के लिए कई फीचर्स अनाउंस किए हैं।
  • अब यूजर्स अलग-अलग चैट थीम सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • नए फीचर्स की लिस्ट में लिंक प्रीव्यू समेत कई नाम शामिल हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook Messenger में कई नए फीचर्स जुड़ गए हैं। हाल में Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के मैसेंजर ऐप को शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram के डायरेक्ट मैसेज (DMs) से लिंक कर दिया गया है। कंपनी ने मैसेंजर के लिए कई नई सुविधाओं के लॉन्च को ऑफिशियल कंफर्म कर दिया है। news और पढें: Facebook Messenger में एक साथ आए कई फीचर, बदल जाएगा वीडियो कॉलिंग करने का अंदाज

अब Facebook Messenger यूजर्स अपने कंवर्जेशन को एन्क्रिप्ट करने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का भी यूज कर सकते हैं। कस्टम चैट इमोटिकॉन्स और थीम के लिए सपोर्ट, लिंक प्रीव्यू और एक्टिव स्टेटस समेत कुछ अन्य फीचर्स भी ऐड हुए हैं। आइये, सभी के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Facebook Messenger में जुड़े एक साथ कई फीचर, यूजर्स के आएंगे बहुत काम

Facebook Messenger New feature

Meta ने Facebook Messenger के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है। इसमें चैट थीम, ग्रुप प्रोफाइल पिक्चर्स, एंड्रॉइड के लिए बुलबुले और बहुत कुछ शामिल हैं। news और पढें: Facebook Messenger पर गलती से भेज दिया है गलत मैसेज, ऐसे करें ठीक

Chat Theme

लिस्ट में पहला फीचर चैट थीम है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट में आपकी बातचीत को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट के लिए अब आप स्पेसिफिक थीम और ग्रेडिएंट थीम सहित थीम सिलेक्ट कर सकते हैं।

Custom Chat Emojis and Reactions

यूजर्स अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट में इमोजी और रिएक्शन को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं।

Group profile photos

अब यूजर अलग-अलग ग्रुप चैट के लिए अलग प्रोफाइल फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं।

Link previews

मेटा ने चैट्स में लिंक का प्रीव्यू ऐड किया है ताकि यूजर्स साइट या पेज पर जाने से पहले इसका प्रिव्यू देख सकें।

Active Status

इस सुविधा का यूज करके लोग देख सकते हैं कि आप कब ऑनलाइन हैं, जिससे उन्हें यह तय करने में मदद मिलती है कि कब कॉल करना है।

Bubbles on Android

अन्य ऐप्स का यूज करते समय आप बबल्स का यूज करके मैसेज को पढ़ सकते हैं और उन पर रिएक्ट कर सकते हैं। एक्टिव होने पर, जब भी कोई नया मैसेज आएगा तो एक बबल दिखाई देगा।

कंपनी ने यह भी कहा है कि वे मैसेंजर के बिल्ट-इन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का टेस्टिंग कर रहे हैं। वे अपने यूजर्स को यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी चैट गोपनीय और सुरक्षित है। आने वाले दिनों में मेटा द्वारा और अधिक टेस्टिंग के जरिए इन्हें लाया जा सकता है। इन नए फीचर्स के आने से लोगों को मैसेंजर यूज करने में आसानी होगी और वह उनके लिए अधिक उपयोगी हो जाएगा।