Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 26, 2025, 02:24 PM (IST)
Meta AI
Meta ने अपने Meta AI ऐप के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। यह Vibes Feed है, जो Instagram Reels की तरह काम करता है। इस फीड में दिखने वाली वीडियो AI जनरेटेड होती हैं। इसमें एआई वीडियो भी बनाई जा सकता है। इसके लिए आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट या मौजूदा वीडियो का उपयोग कर सकते हैं। इसमें पर्सनलाइस्ड करने के लिए विजुअल, म्यूजिक और स्टाइल जोड़ने की सुविधा मिलती है। और पढें: क्या है ChatGPT Pulse? जो आपकी डेली लाइफ बनाएगा आसान
कंपनी ने मुताबिक, Vibes Feed फीचर को सभी के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल मेटा के मोबाइल ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जा सकता है। इसके द्वारा तैयार की गई शॉर्ट एआई वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर शेयर किया जा सकता है। और पढें: क्या है Microsoft की माइक्रोफ्लुइडिक कूलिंग टेक्नोलॉजी? जो चिप्स को ठंडा रखने में करेंगी मदद
मेटा का कहना है कि वाइब्स फीड फीचर को खासतौर पर यूजर्स के लिए लाया गया है। इस सुविधा के प्लेटफॉर्म पर आने से मेटा के एआई टूल को इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा और यूजर्स की क्रिएटिविटी भी बढ़ जाएगी। और पढें: Microsoft Surface Pro PC AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
वाइब्स फीचर का सहारा लेकर आप मौजूदा मीडिया से वीडियो बना सकते हैं। साथ ही, दो वीडियो को आपस में जोकर रीमिक्स भी कर सकते हैं। इन वीडियो को अपना स्टाइल देने के लिए आपको विजुअल और म्यूजिक एड करने का ऑप्शन मिलेगा।
मेटा ने आगे कहा कि हम प्रतिभाशाली आर्टिस्ट और क्रिएटर्स के साथ मिलकर नए पावरफुल क्रिएशन टूल और मॉडल पर काम कर रहे हैं। इनसे वीडियो बनाने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।
कंपनी के अनुसार, वाइब्स फीड को अभी सिर्फ लॉन्च किया गया है। आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
1. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी कौन-सी है ?
Ans. फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा है।
2. Meta AI ऐप में जुड़ने वाले लेटेस्ट फीचर का क्या नाम है ?
Ans. मेटा के एआई ऐप में जुड़ने वाले फीचर का वाइब्स फीड है।