
LinkedIn एक नए शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीड की टेस्टिंग कर रहा है। कंपनी TikTok को कड़ी टक्कर देने के लिए इसे लेकर आ रहा है। इस नई टेस्टिंग के साथ लिंक्डइन भी उन लोकप्रिय ऐप्स में शामिल हो गया है, जिन्होंने इंस्टाग्राम, यूट्यूब, स्नैपचैट और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ने के बाद अपने खुद के शॉर्ट वीडियो फीड लॉन्च किए हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Techcrunch की रिपोर्ट के अनुसार, Linkedln ने एक शॉर्ट वीडियो फीड की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीड को सबसे पहले मैककिनी नाम की एक एजेंसी के स्ट्रेटेजी डायरेक्टर ऑस्टिन नल ने देखा था। उन्होंने ने लिंक्डइन पर नए फीड को दिखाते हुए एक छोटा डेमो पोस्ट भी किया है, जो ऐप के नेविगेशन बार में नए “वीडियो” टैब में मिल रहा है।
यूजर्स नए वीडियो बटन पर टैप करके शॉर्ट वीडियो की एक फीड में पहुंच जाएंगे। इसे स्वाइप भी कर सकते हैं। आप किसी भी वीडियो को लाइक कर सकते हैं, कमेंट कर सकते हैं या उसे दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है कि यूजर्स को कौन से वीडियो दिखाई देंगे। इस पर कुछ अलग कंटेंट मिल सकता है।
यह वर्टिकल शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीड के समान है, जो आप अन्य ऐप्स में देखते हैं। हालांकि, उन फीड में कॉमेडी से लेकर खाना पकाने के वीडियो तक कई प्रकार का कंटेंट होता है। लिंक्डइन की फीड केवल करियर और बिजनेस पर केंद्रित होती है।
लिंक्डइन पर हमेशा से वीडियो पोस्ट की जा सकती हैं। नया फीड छोटे आकार के वीडियो पेश करके प्लेटफॉर्म पर इंटरेक्शन और सर्च को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे लोग जल्दी से स्क्रॉल कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यह टेस्टिंग शुरुआती फेज में है। इस कारण अभी यह बहुत कम लोगों के लिए होगी। यह क्रिएटर्स के लिए काफी अच्छी होगी। इसे जल्द सभी के लिए टेस्टिंग के बाद जारी किया जा सकता है। हालांकि, लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language