04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

LinkedIn में जल्द आएगा काम का AI टूल, जॉब सर्च करने में करेगा मदद

LinkedIn में जल्द नया AI चैटबॉट आने वाला है। इस टूल की मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर जॉब सर्च करने के साथ अप्लाई कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 28, 2023, 03:07 PM IST

LinkedIn is using AI left, right, and centre.

Story Highlights

  • LinkedIn में जल्द नया टूल आने वाला है।
  • यह टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करेगा।
  • यूजर इसकी मदद से आसानी से जॉब खोज सकेंगे।

प्रोफेशनल नेटवर्किंग ऐप LinkedIn अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए जल्द नया टूल लाने वाला है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। इसके जरिए यूजर प्लेटफॉर्म पर आसानी से जॉब सर्च कर सकेंगे। इसके अलावा, यह टूल नौकरी के लिए आवेदन करने में भी यूजर्स की मदद करेगा।

LinkedIn Coach

द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लिंक्डइन के नए टूल को ऐप रिसर्चर Nima Owji ने स्पॉट किया है। यह वही रिसर्चर है, जिसने सबसे पहले ट्विटर के नए लोगो की तस्वीर साझा की थी। Owji की मानें, तो नए टूल का नाम ‘LinkedIn Coach’ है।

यह यूजर को जॉब सर्च करने में सहायता करेगा। इसके अलावा, यह समय-समय पर यूजर नई स्किल भी सिखाएगा और प्लेटफॉर्म से जुड़ी अहम जानकारी भी देता रहेगा।

चल रही है टेस्टिंग

लिंक्डइन कोच चैटबॉट की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस एआई टूल को आने वाले महीनों में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

इस चैटबॉट पर चल रहा काम

प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन इस समय लिंक्डइन कोच के अलावा एक और चैटबॉट पर काम कर रहा है, जो पोस्ट लिखने में यूजर्स की मदद करेगा। कंपनी का कहना है कि यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा। उम्मीद है कि इस चैटबॉट को भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

एआई पावर्ड टूल और चैटबॉट लॉन्च

लिंक्डइन लिंक्डइन कोच टूल से पहले AI पावर्ड टूल और चैटबॉट को लॉन्च कर चुका है। सबसे पहले टूल की बात करें, तो यह ऐड बेस्ड डेटा के आधार पर कंटेंट तैयार करता है। इसका इस्तेमाल Campaign Manager सेटिंग में जाकर किया जा सकता है। वहीं, AI चैटबॉट यूजर प्रोफाइल और जॉब डिस्क्रिप्शन के लिए कंटेंट जनरेट करता है।

TRENDING NOW

पिछले महीने आईडेंटिटी फीचर किया लॉन्च

LinkdIn ने जून में इंडियन यूजर्स के लिए नया आईडेंटिटी फीचर रोलआउट किया था। यह सुविधा मान्य आधार नंबर और भारतीय फोन नंबर वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है। वेरिफिकेशन का काम HyperVerge को सौंपा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह थर्ड-पार्टी कंपनी है, जो DigiLocker का इस्तेमाल करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language