Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 28, 2023, 03:07 PM (IST)
प्रोफेशनल नेटवर्किंग ऐप LinkedIn अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए जल्द नया टूल लाने वाला है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। इसके जरिए यूजर प्लेटफॉर्म पर आसानी से जॉब सर्च कर सकेंगे। इसके अलावा, यह टूल नौकरी के लिए आवेदन करने में भी यूजर्स की मदद करेगा। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लिंक्डइन के नए टूल को ऐप रिसर्चर Nima Owji ने स्पॉट किया है। यह वही रिसर्चर है, जिसने सबसे पहले ट्विटर के नए लोगो की तस्वीर साझा की थी। Owji की मानें, तो नए टूल का नाम ‘LinkedIn Coach’ है। और पढें: 3 नवंबर से LinkedIn में होगा बड़ा बदलाव, Microsoft कर सकेगा AI के लिए डेटा का इस्तेमाल, यूजर्स पर क्या पडे़गा असर
यह यूजर को जॉब सर्च करने में सहायता करेगा। इसके अलावा, यह समय-समय पर यूजर नई स्किल भी सिखाएगा और प्लेटफॉर्म से जुड़ी अहम जानकारी भी देता रहेगा। और पढें: X पर यूजर्स खोज सकेंगे नौकरी, आ गया खास फीचर, मिलेगी LinkedIn को टक्कर
लिंक्डइन कोच चैटबॉट की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस एआई टूल को आने वाले महीनों में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन इस समय लिंक्डइन कोच के अलावा एक और चैटबॉट पर काम कर रहा है, जो पोस्ट लिखने में यूजर्स की मदद करेगा। कंपनी का कहना है कि यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा। उम्मीद है कि इस चैटबॉट को भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
लिंक्डइन लिंक्डइन कोच टूल से पहले AI पावर्ड टूल और चैटबॉट को लॉन्च कर चुका है। सबसे पहले टूल की बात करें, तो यह ऐड बेस्ड डेटा के आधार पर कंटेंट तैयार करता है। इसका इस्तेमाल Campaign Manager सेटिंग में जाकर किया जा सकता है। वहीं, AI चैटबॉट यूजर प्रोफाइल और जॉब डिस्क्रिप्शन के लिए कंटेंट जनरेट करता है।
LinkdIn ने जून में इंडियन यूजर्स के लिए नया आईडेंटिटी फीचर रोलआउट किया था। यह सुविधा मान्य आधार नंबर और भारतीय फोन नंबर वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है। वेरिफिकेशन का काम HyperVerge को सौंपा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह थर्ड-पार्टी कंपनी है, जो DigiLocker का इस्तेमाल करती है।