comscore

iPhone में आ गया Adobe Photoshop ऐप, Android यूजर्स का इंतजार भी जल्द होगा खत्म

Adobe Photoshop ऐप फाइनली iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट हो गई है। वहीं, Android यूजर्स के लिए भी इसे जल्द रोलआउट किया जाने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 26, 2025, 10:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Adobe Photoshop ऐप फाइनली iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च हो गई है। Adobe Photoshop एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जो कि अभी तक डेस्कटॉप पर ही उपलब्ध था। हालांकि, अब कंपनी ने इसे एक्सपेंड करते हुए मोबाइल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। फिलहाल, यह सुविधा आईफोन यूजर्स को ही प्राप्त होगी। वहीं, इस साल के अंत तक इसे Android यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाने वाला है। Adobe Photoshop यूजर्स को पावरफुल फीचर्स के जरिए शानदार एडिटिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर

Adobe Photoshop now available on iPhones

कंपनी ने Adobe Photoshop मोबाइल ऐप लॉन्च कर दी है, जो कि अभी सिर्फ iPhone यूजर्स को ही प्राप्त होगी। इसे आप App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया कंपनी साल के अंत तक इस ऐप को Android यूजर्स के लिए भी रोलआउट करने वाली है। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Adobe Photoshop Plans

वैसे तो अभी फोटोशॉप मोबाइल ऐप आईफोन यूजर्स के लिए मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी के कई प्रीमियम फीचर्स Photoshop Mobile और Web प्लान के तहत ही प्राप्त होंगे। इन प्लान की कीमत USD 7.99 (लगभग 665 रुपये प्रति महीना) व USD 69.99 (लगभग 5,830 रुपये) सालाना है। इन प्लान में मोबाइल के अलावा, iPad व Photoshop Web के लिए एडिशनल फीचर्स भी मौजूद हैं।

Photoshop Features for iPhone

फोटोशॉप ऐप की बात करें, तो इसमें कई धांसू फीचर्स का एक्सेस मिलता है। इसमें Layer और Mask Editing का एक्सेस मिलता है, जिसमें आप फोटोशॉट टूल्स का इस्तेमाल करके तस्वीरों को मिलाकर ब्लैंड कर सकते हैं। आप मौजूदा फोट से किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं। फोटो का रंग बदल सकते हैं। किसी ऑब्जेक्ट को इधर से उधर कर सकते हैं। फॉटोशॉप में अब कई AI टूल्स भी आ चुके हैं, जिसके जरिए फोटो एडिटिंग एक्सपीरियंस काफी आसान हो चुका है। तस्वीरों में टेक्सट लिखने के लिए इस ऐप में आपको 20,000 से ज्यादा फॉन्ट्स का एक्सेस मिलेगा।