Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 02, 2024, 12:39 PM (IST)
iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर है। एप्पल (Apple) के पुरानी जनरेशन वाले डिवाइस में पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp काम नहीं करेगा। इसका मतलब है कि अब यूजर्स पुराने आईफोन में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सएप नए आईफोन यूजर्स ही नहीं बल्कि पुराने आईफोन यूजर्स की सुविधा के लिए लेटेस्ट फीचर्स से जुड़े अपडेट रिलीज करता रहता है। हालांकि, नई तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए ऐप पुराने iOS पर काम करने वाले फोन के लिए सपोर्ट देना बंद कर देता है। और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 5 मई 2025 से iOS 15.1 या उससे पहले के आईओएस पर काम करने वाले iPhone में WhatsApp और WhatsApp Business काम नहीं करेगा। इनमें iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus शामिल हैं। यदि आप इन आईफोन में से किसी एक का इस्तेमाल करते हैं, तो नए साल से आप व्हाट्सएप यूज नहीं कर पाएंगे। और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
WhatsApp to drop support for older iOS versions and iPhone models starting May 2025!
WhatsApp will stop supporting versions older than iOS 15.1 affecting users with iPhone 5s, iPhone 6, and iPhone 6 Plus.https://t.co/rp77DJ7h27 pic.twitter.com/isliFb4mo8
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 2, 2024
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अगर यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो आईफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें या फिर लेटेस्ट ओएस वाला आईफोन खरीदें।
आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कुछ दिन पहले चैटिंग ऐप व्हाट्सएप में Voice Message Transcripts फीचर को जोड़ा गया था। यह सुविधा वॉइस को टेक्स्ट में तब्दील कर देती है। इसके आने से अब यूजर्स वॉइस मैसेज को आसानी से पढ़ पाएंगे। यह फंक्शन तब सबसे ज्यादा काम आएगा, जब यूजर कहीं बाहर होंगे या फिर किसी के साथ होंगे।