24 Jul, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone यूजर्स को लगा झटका, इन डिवाइस में नहीं काम करेगा WhatsApp

IPhone से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने वर्जन पर काम करने वाले आईफोन में WhatsApp अगले साल से काम नहीं करेगा। व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपग्रेड करना होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 02, 2024, 12:39 PM IST

WHATSAPP (1)

iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर है। एप्पल (Apple) के पुरानी जनरेशन वाले डिवाइस में पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp काम नहीं करेगा। इसका मतलब है कि अब यूजर्स पुराने आईफोन में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सएप नए आईफोन यूजर्स ही नहीं बल्कि पुराने आईफोन यूजर्स की सुविधा के लिए लेटेस्ट फीचर्स से जुड़े अपडेट रिलीज करता रहता है। हालांकि, नई तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए ऐप पुराने iOS पर काम करने वाले फोन के लिए सपोर्ट देना बंद कर देता है।

नए साल नहीं यूज कर पाएंगे WhatsApp

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 5 मई 2025 से iOS 15.1 या उससे पहले के आईओएस पर काम करने वाले iPhone में WhatsApp और WhatsApp Business काम नहीं करेगा। इनमें iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus शामिल हैं। यदि आप इन आईफोन में से किसी एक का इस्तेमाल करते हैं, तो नए साल से आप व्हाट्सएप यूज नहीं कर पाएंगे।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अगर यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो आईफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें या फिर लेटेस्ट ओएस वाला आईफोन खरीदें।

TRENDING NOW

हाल ही में रोलआउट किया यह फीचर

आखिर में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कुछ दिन पहले चैटिंग ऐप व्हाट्सएप में Voice Message Transcripts फीचर को जोड़ा गया था। यह सुविधा वॉइस को टेक्स्ट में तब्दील कर देती है। इसके आने से अब यूजर्स वॉइस मैसेज को आसानी से पढ़ पाएंगे। यह फंक्शन तब सबसे ज्यादा काम आएगा, जब यूजर कहीं बाहर होंगे या फिर किसी के साथ होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language