comscore

Instagram पर Teenagers अकाउंट का पता लगाएगा AI, Meta की बड़ी पहल

Meta, AI का यूज करके इंस्टाग्राम पर गलत जन्मतिथि डालने वाले 18 साल के कम आयु के टीनेजर का अकाउंट पता लगा रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 22, 2025, 12:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram को और भी बेहतर बनाने के लिए AI सिस्टम का यूज कर रहा है। बता दें कि Instagram पर टीनेजर्स का पता लगाने के लिए कंपनी AI सिस्टम के यूज को बढ़ा रही है। इसका उद्देश्य उन बच्चों की पहचान करना है, जिन्होंने 18 साल से ज्यादा उम्र होने का दावा करते हुए अपना अकाउंट बनाया है। यह तरीका न सिर्फ इन अकाउंट का पता लगाने में मदद करेगा बल्कि उन्हें टीन अकाउंट के नियमों के तहत अपने आप से स्विच करेगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Google ने लॉन्च किया UCP, अब सर्च से सीधे होगी ऑनलाइन शॉपिंग

Meta AI System to detect Teenagers Account

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Instagram पिछले कुछ समय से यूजर्स की एज वेरिफाई करने के लिए AI पर निर्भर रहा है। हालांकि, अब प्लेटफॉर्म ने कन्फर्म किया है कि वह इस टेक्नोलॉजी का एक्टिव रूप से यूज कर रहा है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि टीनएजर एडल्ट अकाउंट के बजाय टीनेजर अकाउंट के तहत साइन अप करें। साथ ही, इंस्टाग्राम उन टीनेजर की पहचान करने करेगा, जिन्होंने गलत जन्म तिथि डाली होगी। जन्मदिन की शुभकामनाओं जैसे पोस्ट को एनालिस करके और अन्य यूजर्स द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट पर विचार करके वह ऐसे अकाउंट की पहचान करेगा। news और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट

इंस्टाग्राम का कहना है कि यह सुनिश्चित करने के लिए काम हो रहा है कि वह प्लेटफॉर्म जिस AI का यूज करता है वह सटीक हो। खासकर तब, जब टीनेजर को अकाउंट दिया जाए। हालांकि, फिर भी कोई गलती होती है तो इंस्टाग्राम यूजर्स को सेटिंग का रिव्यू करने और उसे बदलने की सुविधा दे रहा है। news और पढें: Elon Musk ने Grok के इस्तेमाल को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब सभी नहीं बना पाएंगे इमेज

कंपनी ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि डिजिटल दुनिया लगातार डेवलप हो रही है और कंपनी को इसके साथ डेवलप होना होगा। इस कारण यह जरूरी है कि वे माता-पिता के साथ मिलकर काम करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक टीनेजर के पास टीन अकाउंट के साथ आने वाली सुरक्षात्मक सेटिंग्स हों।

माता-पिता को मिलेगी नोटिफिकेशन

इसके अलावा, इंस्टाग्राम ने घोषणा की कि वह माता-पिता को नोटिफिकेशन भेजना शुरू करेगा, जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि वे अपने बच्चों से इस बारे में किस तरह बात करें कि अनलॉइन सही आयु बताना उनके लिए कितना जरूरी है। प्लेटफॉर्म ने इस बात पर जोर दिया है कि माता-पिता अपने बच्चे के अकाउंट की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक यह कन्फर्म करना है कि सही जन्म तिथि बताई गई हो।