Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 24, 2023, 01:06 PM (IST)
Instagram भी X (Twitter) की राह पर चल दिया है। Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक नए फीड की टेस्टिंग कर रहा है, जो केवल पेड वेरिफाइड यूजर्स के पोस्ट की सुविधा देगा। Elon Musk के ट्विटर खरीदने के बाद से कई फीचर्स को पेड कर दिया है। अब ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक से लेकर एडिट बटन तक, कई चीजों के लिए पैसे देने होते हैं। वहीं, लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप इंस्टाग्राम भी इस ओर बढ़ रहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Instagram पर जमकर वायरल हो रहा है Video Collages फीचर, ऐसे बनाएं ऐसे चुटकियों में बनाएं, जानें प्रोसेस
IANS की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम के नए फीड की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीड पर केवल पेड वेरिफाइड यूजर्स के पोस्ट ही दिखाई देंगे। और पढें: Instagram Reels में अब देख सकेंगे अपने पसंद का कॉन्टेंट, आ गया नया 'Your Algorithm' टूल, ऐसे करें इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि Meta एक नई सब्सक्रिप्शन सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को वेरिफाइड अकाउंट के लिए पेमेंट करने की सुविधा देगी। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए आया नया फीचर, शेयर कर पाएंगे पब्लिक स्टोरी
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि कंपनी इसे लोगों के लिए एक नए कंट्रोल और बिजनेस और क्रिएटर्स के लिए सर्च किए जाने के एक तरीके के रूप में तलाश रही है।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, जब आप ऐप के टॉप पर इंस्टाग्राम लोगो पर टैप करेंगे तो नया मेटा वेरिफाइड टॉगल फॉलोइंग और पसंदीदा के तहत एक ऑप्शन के रूप में दिखाई देगा।
Meta के वेरिफाइड प्रोग्राम की कीमत वेब के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 995 रुपये) और ऐप के लिए 14.99 डॉलर (लगभग 1,244 रुपये) होगी।
इस महीने की शुरुआत में आई रिपोर्ट से पता चाल था कि मेटा यूरोप में ऐड्स फ्री इंस्टाग्राम या फेसबुक तक पहुंचने के लिए 14 डॉलर चार्ज करने की योजना बना रहा है। यहां यूजर्स के पास फीस का पेमेंट करने या वैयक्तिकृत विज्ञापन देखने के लिए सहमत होने का ऑप्शन होगा।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, यदि यूरोप में यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का यूज करना चाहते हैं तो वे 17 डॉलर प्रति माह पर कॉम्बो पा सकते हैं।
अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पेड वेरिफाइड यूजर्स के लिए आने वाले इस नए फीड को कब रिलीज किया जाएगा। इसके लिए लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।