08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram की बड़ी तैयारी! पेड वेरिफाइड यूजर के लिए कर रहा नए फीड की टेस्टिंग

Instagram भी ट्विटर की तरह अपने यूजर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लाने पर काम कर रहा है। कंपनी एक नए फीड की टेस्टिंग कर रही है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 24, 2023, 01:06 PM IST

instagram

Story Highlights

  • Instagram एक नए फीड की टेस्टिंग कर रहा है।
  • इस नए फीड पर केवल पेड वेरिफाइड यूजर्स ही पोस्ट कर पाएंगे।
  • कंपनी ट्विटर की तरह सब्सक्रिप्शन सर्विस लाने पर काम कर रही है।

Instagram भी X (Twitter) की राह पर चल दिया है। Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक नए फीड की टेस्टिंग कर रहा है, जो केवल पेड वेरिफाइड यूजर्स के पोस्ट की सुविधा देगा। Elon Musk के ट्विटर खरीदने के बाद से कई फीचर्स को पेड कर दिया है। अब ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक से लेकर एडिट बटन तक, कई चीजों के लिए पैसे देने होते हैं। वहीं, लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप इंस्टाग्राम भी इस ओर बढ़ रहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Instagram कर रहा नए फीड की टेस्टिंग

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम के नए फीड की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीड पर केवल पेड वेरिफाइड यूजर्स के पोस्ट ही दिखाई देंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि Meta एक नई सब्सक्रिप्शन सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को वेरिफाइड अकाउंट के लिए पेमेंट करने की सुविधा देगी।

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि कंपनी इसे लोगों के लिए एक नए कंट्रोल और बिजनेस और क्रिएटर्स के लिए सर्च किए जाने के एक तरीके के रूप में तलाश रही है।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, जब आप ऐप के टॉप पर इंस्टाग्राम लोगो पर टैप करेंगे तो नया मेटा वेरिफाइड टॉगल फॉलोइंग और पसंदीदा के तहत एक ऑप्शन के रूप में दिखाई देगा।

Meta के वेरिफाइड प्रोग्राम की कीमत वेब के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 995 रुपये) और ऐप के लिए 14.99 डॉलर (लगभग 1,244 रुपये) होगी।

फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ले पाएंगे कॉम्बो

इस महीने की शुरुआत में आई रिपोर्ट से पता चाल था कि मेटा यूरोप में ऐड्स फ्री इंस्टाग्राम या फेसबुक तक पहुंचने के लिए 14 डॉलर चार्ज करने की योजना बना रहा है। यहां यूजर्स के पास फीस का पेमेंट करने या वैयक्तिकृत विज्ञापन देखने के लिए सहमत होने का ऑप्शन होगा।

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, यदि यूरोप में यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का यूज करना चाहते हैं तो वे 17 डॉलर प्रति माह पर कॉम्बो पा सकते हैं।

TRENDING NOW

अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पेड वेरिफाइड यूजर्स के लिए आने वाले इस नए फीड को कब रिलीज किया जाएगा। इसके लिए लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language