comscore

Instagram प्रोफाइल में जोड़ पाएंगे अपनी पसंद के गाने, आ गया नया फीचर

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी है। Meta ने प्लेटफॉर्म में Song on Profile फीचर जोड़ा है, जिसके माध्यम से प्रोफाइल में अपनी पसंद के गाने लगाए जा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 23, 2024, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने लंबे समय से टेस्टिंग में बने सॉन्ग ऑन प्रोफाइल फीचर को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स को प्रोफाइल में गाने जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने पॉपुलर सिंगर Sabrina Carpenter से हाथ मिलाया है। कंपनी का मानना है कि इस सुविधा के आने से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। news और पढें: Instagram जल्द Reels में लाने वाला है TikTok का ये कमाल का फीचर, जानिए क्या है और कैसे काम करेगा

Instagram Feature

इंस्टाग्राम के सॉन्ग ऑन प्रोफाइल फीचर के माध्यम से अब प्रोफाइल में अपनी पसंद के गाने को जोड़ा जा सकता है, जो Bio एरिया में दिखाई देगा। यूजर्स सॉन्ग को प्रोफाइल पर लगा और हटा सकते हैं। वहीं, अन्य यूजर्स प्रोफाइल देखते वक्त गाने को प्ले और पॉज कर पाएंगे। news और पढें: Instagram में किसी भी मैसेज को कर पाएंगे शेड्यूल, आ गया नया फीचर

कैसे जोड़े सॉन्ग ?

यूजर्स ‘एडिट प्रोफाइल’ में जाकर इंस्टाग्राम की लाइसेंस्ड लाइब्रेरी में अपनी पसंद के ट्रेक को चुनकर प्रोफाइल में लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें उस गाने के 30 सेकेंड के भाग को चुनना होगा।

कब तक मिलेगा फीचर

सॉन्ग ऑन प्रोफाइल फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर का सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलने लगा है। आने वाले दिनों में इस सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा।

मार्च में जुड़ा नया फीचर

आखिर में आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम ने इस साल मार्च में लॉक स्क्रीन विजिट को जोड़ा था। इस टूल के जरिए यूजर्स लॉक स्क्रीन से इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। उन्हें स्टोरी पोस्ट करने के लिए फोन अनलॉक करके ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यूजर्स सीधा लॉक स्क्रीन से इंस्टाग्राम पर कुछ भी शेयर कर पाएंगे। इसे खासतौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए एड किया गया है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में आईफोन (iPhone) यूजर्स कर रहे हैं।