
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 07, 2025, 11:05 AM (IST)
Instagram Rings Award
Instagram ने अपने टॉप क्रिएटर्स के लिए एक नया और यूनिक अवॉर्ड शुरू किया है, जिसका नाम है ‘Rings Award’। इस अवॉर्ड का उद्देश्य उन क्रिएटर्स को पहचान देना है जो लगातार नई सोच, क्रिएटिव और सोशल मीडिया पर प्रभावशाली कंटेंट के जरिए अपने दर्शकों से जुड़ते हैं। खास बात यह है कि यह कोई सेलिब्रिटी-होस्टेड शो नहीं होगा, बल्कि विजेताओं को एक खास फिजिकल रिंग (अंगूठी) दी जाएगी, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर Grace Wales Bonner ने डिजाइन किया है। इस साल कुल 25 विजेताओं को यह अवॉर्ड दिया जाएगा। हालांकि इसके तहत कोई नकद इनाम नहीं मिलेगा, लेकिन यह सम्मान Instagram पर एक प्रतिष्ठा का प्रतीक बनेगा। और पढें: Threads में आया नया फीचर, फीड्स के बीच नेविगेट करना होगा आसान
जो क्रिएटर्स इस अवॉर्ड को जीतेंगे, उन्हें न केवल यह सुंदर रिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें Instagram प्रोफाइल पर एक खास डिजिटल फीचर भी मिलेगा। विजेताओं को अपने प्रोफाइल की बैकग्राउंड कलर को एक यूनिक ग्रेडिएंट से बदलने का मौका मिलेगा। अब तक Instagram ने कभी भी इस तरह की प्रोफाइल कस्टमाइजेशन की सुविधा नहीं दी है। यह फीचर केवल उन विजेताओं के लिए होगा जिन्होंने Rings अवॉर्ड जीता है। दिलचस्प बात यह है कि करीब 20 साल पहले Myspace और Friendster जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसे कस्टम प्रोफाइल फीचर हुआ करते थे, जिन्हें अब Instagram एक नए अंदाज में वापस ला रहा है।
इस अवॉर्ड में कोई कैटेगरी नहीं है। मतलब यहां “सबसे अच्छा फैशन क्रिएटर” या “सबसे अच्छा टेक क्रिएटर” जैसी अलग-अलग कैटेगरी नहीं होंगी। Instagram की टीम और जूरी उन 25 क्रिएटर्स को चुनेंगे, जो अपनी पोस्ट, रील्स या स्टोरीज में नए प्रयोग करते हैं, कुछ अलग और क्रिएटिव करते हैं और अपने दर्शकों से जुड़ने के नए तरीके ढूंढते हैं। Instagram की डायरेक्टर Eva Chen के अनुसार, यह चुनाव बहुत ही कठिन था क्योंकि हजारों क्रिएटर्स में से केवल 25 को चुना जाना था।
इस अवॉर्ड के जज भी बहुत खास हैं। जजों में Instagram हेड Adam Mosseri, मशहूर फैशन डिजाइनर Grace Wales Bonner, फेमस YouTuber MKBHD (Marques Brownlee), हॉलीवुड अभिनेत्री Yara Shahidi और फिल्ममेकर Spike Lee शामिल हैं। इसके अलावा डिजाइनर Marc Jacobs, आर्टिस्ट Kaws, मेकअप एक्सपर्ट Pat McGrath, शेफ Cedric Grolet, रग्बी स्टार Ilona Maher, म्यूजिक प्रोड्यूसर Tainy, ट्रैवल फोटोग्राफर Murad Osmann और Instagram की डायरेक्टर Eva Chen भी जूरी में हैं। ये जूरी हजारों क्रिएटर्स में से केवल 25 विजेताओं का चुनाव करेगी। विजेताओं की घोषणा 16 अक्टूबर 2025 को होगी। Instagram का कहना है कि यह अवॉर्ड हर साल होगा, ताकि दुनिया भर के क्रिएटर्स की मेहनत और क्रिएटिविटी की सराहना की जा सके।