comscore

Instagram ने लॉन्च किया नया collaborative collections फीचर, जानें कैसे करें यूज

Instagram का नया collaborative collections फीचर यूजर्स को उनके दोस्तों के साथ एक ही जगह पर उन दोनों के पसंद के पोस्ट, फोटो और रील सेव करने की सुविधा देता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 31, 2023, 09:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram की सेटिंग में जाए बिना ही collaborative collections फीचर का यूज कर पाएंगे।
  • इसकी मदद से लोग अपने दोस्तों के साथ पसंदीदा पोस्ट शेयर और सेव कर सकते हैं।
  • इस नए फीचर को यूज करना काफी आसान है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने एक नया फीचर collaborative collections फीचर लॉन्च किया है। यह इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ फोटो, वीडियो, रील और पोस्ट सेव करने के साथ-साथ शेयर करने की सुविधा देता है। अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जो इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ फोटो और रील शेयर करते हैं। साथ ही, इन सभी फोटोज, वीडियो और मीम्स को एक ही जगह सेव करके रखना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम का यह नया फीचर आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Instagram Collaborative Collections Feature

Instagram द्वारा लॉन्च किया गया नया Collaborative Collections फीचर दोस्तों और परिवार वालों के साथ बनाए गए एक ग्रुप के जैसा है। इसमें आप सभी मीडिया फाइल को एक-साथ एक जगह पर सेव करके रख सकते हैं। इसी तरह, इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके दोस्तों के साथ या उनके बिना कस्टम कलेक्शन करने की सुविधा देता है। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

कैसे का करेगा यह नया फीचर?

Meta के स्वामित्व वाले इस लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस नए फीचर की जानकारी शेयर की है। ट्वीट के अनुसार, इस नए फीचर का यूज करने के लिए उस पोस्ट को ओपन करें, जिसे सेव करना चाहते हैं। फिर Save आइकन पर क्लिक कर दें। इसके बाद क्रिएट नया Collaborative Collection पर क्लिक करें। फिर कलेक्शन को नाम दें और टॉगल ऑन कर दें। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

अगली बार जब आप किसी पोस्ट को सेव करने की कोशिश करेंगे, तो इंस्टाग्राम पूछेगा कि क्या आप इसे नए Collaborative Collection में सेव करना चाहते हैं, जिसे कुछ भी नाम दिया जा सकता है। रीलों और पोस्ट को बाद में देखने के लिए सेव करने के लिए आप Instagram पर विभिन्न ग्रुप के साथ कई Collaborative Collection बना सकते हैं।