
Instagram अपग्रेड हो गया है। इस प्लेटफॉर्म में एडिट फीचर को जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स किसी भी भेजे गए मैसेज को आसानी से एडिट कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर चैट और एक साथ तीन ग्रुप को पिन करने की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम में यूजर्स के लिए गेम को भी ऐड किया गया है। टेक जाइंट Meta का मानना है कि ये सुविधाएं यूजर्स के बहुत काम आएंगी। इनसे उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।
इंस्टाग्राम के अनुसार, एडिट फीचर व्हाट्सएप में मिलने वाले एडिट फंक्शन की तरह काम करता है। इस फीचर से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर कई बार एडिट कर सकते हैं। एडिट होने के बाद मैसेज हाइलाइट हो जाएगा, जिससे अन्य यूजर्स को पता चल जाएगा कि मैसेज को एडिट किया गया है।
1. अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ओपन करें।
2. जिसे आपने गलत मैसेज सेंड किया है, उसकी चैट विंडो ओपन करें।
3. मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें।
4. अब आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन आएंगे, उनमें से ‘Edit’ बटन पर टैप करें।
5. इस तरह आप किसी भी मैसेज को एडिट कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम में चैट पिन करने के लिए उस पर लेफ्ट स्वाइप करें। यहां आपको पिन ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद चैट पिन हो जाएगी। इस तरह आप पिन हुई चैट या ग्रुप को अनपिन कर सकते हैं।
एडिट फीचर के अलावा इंस्टाग्राम में नए प्राइवेसी फीचर्स को ऐड किया गया है, जिनके जरिए यूजर्स रीड रिसिप्ट को बंद कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स अपने पसंदीदा स्टिकर को सेव कर पाएंगे। किसी भी मैसेज का रिप्लाई जीआईएफ, फोटो और वीडियो के जरिए दे सकेंगे।
इंस्टाग्राम ने डायरेक्ट मैसेज में एडिट और पिन के अलावा इमोजी गेम को भी जोड़ा है, जो पिंग-पॉन्ग गेम जैसा है। इसमें इमोजी को बॉटम में दिए पैडल के जरिए बाउंस कराना होगा। यदि आप बाउंस कराने से चूक जाते हैं, तो आपका गेम ओवर हो जाएगा। इसे खेलने के लिए किसी को भी इमोजी भेजें। इसके बाद इमोजी पर लॉन्ग टैप करें। अब आपके फोन की स्क्रीन पर गेम शुरू हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language