comscore

Instagram में एक साथ जुड़े कई फीचर, यूजर्स के आएंगे बहुत काम

Instagram में यूजर्स की सुविधा के लिए एडिट से लेकर पिन मैसेज तक को ऐड किया गया है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर Emoji गेम को भी जोड़ा गया है। Meta का कहना है इस अपडेशन से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 05, 2024, 10:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram में कई सारे फीचर्स आए हैं
  • ये सुविधाएं यूजर्स के बहुत काम आएंगी
  • प्लेटफॉर्म में इमोजी गेम को भी ऐड किया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram अपग्रेड हो गया है। इस प्लेटफॉर्म में एडिट फीचर को जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स किसी भी भेजे गए मैसेज को आसानी से एडिट कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर चैट और एक साथ तीन ग्रुप को पिन करने की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम में यूजर्स के लिए गेम को भी ऐड किया गया है। टेक जाइंट Meta का मानना है कि ये सुविधाएं यूजर्स के बहुत काम आएंगी। इनसे उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए आया नया 'Map' फीचर, दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे अपनी लोकेशन

Edit फीचर

इंस्टाग्राम के अनुसार, एडिट फीचर व्हाट्सएप में मिलने वाले एडिट फंक्शन की तरह काम करता है। इस फीचर से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर कई बार एडिट कर सकते हैं। एडिट होने के बाद मैसेज हाइलाइट हो जाएगा, जिससे अन्य यूजर्स को पता चल जाएगा कि मैसेज को एडिट किया गया है। news और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए आ गया खास फीचर, अब Reels को कर पाएंगे आपस में लिंक

कैसे करें मैसेज एडिट ?

1. अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ओपन करें।
2. जिसे आपने गलत मैसेज सेंड किया है, उसकी चैट विंडो ओपन करें।
3. मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें।
4. अब आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन आएंगे, उनमें से ‘Edit’ बटन पर टैप करें।
5. इस तरह आप किसी भी मैसेज को एडिट कर पाएंगे। news और पढें: Instagram के Map फीचर पर प्राइवेसी को लेकर उठा सवाल, Meta ने दी सफाई

ऐसे करें चैट पिन

इंस्टाग्राम में चैट पिन करने के लिए उस पर लेफ्ट स्वाइप करें। यहां आपको पिन ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद चैट पिन हो जाएगी। इस तरह आप पिन हुई चैट या ग्रुप को अनपिन कर सकते हैं।

प्राइवेसी हुई बेहतर

एडिट फीचर के अलावा इंस्टाग्राम में नए प्राइवेसी फीचर्स को ऐड किया गया है, जिनके जरिए यूजर्स रीड रिसिप्ट को बंद कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स अपने पसंदीदा स्टिकर को सेव कर पाएंगे। किसी भी मैसेज का रिप्लाई जीआईएफ, फोटो और वीडियो के जरिए दे सकेंगे।

प्लेटफॉर्म में जुड़ा इमोजी गेम

इंस्टाग्राम ने डायरेक्ट मैसेज में एडिट और पिन के अलावा इमोजी गेम को भी जोड़ा है, जो पिंग-पॉन्ग गेम जैसा है। इसमें इमोजी को बॉटम में दिए पैडल के जरिए बाउंस कराना होगा। यदि आप बाउंस कराने से चूक जाते हैं, तो आपका गेम ओवर हो जाएगा। इसे खेलने के लिए किसी को भी इमोजी भेजें। इसके बाद इमोजी पर लॉन्ग टैप करें। अब आपके फोन की स्क्रीन पर गेम शुरू हो जाएगा।