comscore

Instagram में अब Close Friends के लिए भी कर सकेंगे Live, आ गया नया फीचर

Instagram पर अब-तक Live फीचर सभी के लिए उपलब्ध था। जब भी आप लाइव आते थे, तो आपका लाइव आपके सभी फॉलोवर्स देख सकते थे। हालांकि, अब यह सुविधा Close Friends के लिए भी उपलब्ध हो गई है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 20, 2024, 09:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram पर अब Close Friends के लिए आ सकेंगे लाइव
  • पहले यह सुविधा पब्लिक के लिए उपलब्ध थी
  • लाइव में 3 दोस्तों को कर सकेंगे शामिल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप का Live फीचर भी काफी पॉपुलर है, जिसके जरिए इंस्टाग्राम यूजर्स अपने फॉलोवर्स के साथ Live वीडियो के जरिए बातचीत करते हैं। हालांकि, फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में आज गुरुवार को अपने Live फीचर के तहत एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब आप इंस्टाग्राम पर अपने Close Friends के लिए भी अलग से Live कर सकेंगे। इसके लिए ऐप ने “Close Friends on Live” फीचर जारी किया है। इस फीचर के तहत आपके लाइव को सिर्फ वो ही लोग देख सकेंगे, जो आपके Close Friends की लिस्ट में शामिल है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: पुराने Instagram लोगो से हो गए हैं बोर? आ गए 6 नए यूनिक डिजाइन वाले आइकन, ऐसे करें चेंज

Instagram ने आज गुरुवार 20 जून को “Close Friends on Live” फीचर रिलीज किया है। इस फीचर के तहत ऐलान किया गया है कि यूजर्स अब अपने Close Friends के लिए Exclusively लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं। अब-तक यह सुविधा सभी फॉलोवर्स तक सीमित थी। जब भी आप Live आते थे, तो आपके फॉलोवर्स लिस्ट में मौजूद सभी लोग उस लाइव को देख सकते थे। हालांकि, अब इस छूट को सीमित कर दिया गया है। आप नहीं चाहते कि आपका लाइव सभी लोग देखें, तो आप इसे Close Friends तक सीमित रख सकते हैं। खास बात यह है कि आप इस नए “Close Friends on Live” फीचर के तहत महज 3 लोगों के लिए भी इंस्टाग्राम पर लाइव जा सकते हैं। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

इंस्टाग्राम का कहना है कि यह नया फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों से बातचीत करने, अपने विचार साझा करने व ट्रिप प्लान करने की सुविधा देगा। इसके अलावा, यूजर्स रियल-टाइम में भी अपने 3 दोस्तों के साथ लाइव आकर बातचीत कर सकते हैं। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

Instagram Live फीचर

आपको बता दें, इंस्टाग्राम ने साल 2016 में अपने प्लेटफॉर्म पर Live फीचर रोलआउट किया था। हालांकि, उस वक्त इस फीचर को पब्लिक के लिए पेश किया गया था। ऐसे में आप जब भी अपने अकाउंट से Live जाते हैं, तो उसे आपके सभी फॉलोवर्स देख सकते थे। ऐसे तो यह सुविधा अब भी उपलब्ध है। हालांकि, जब भी आप प्राइवेट लाइव आने का सोचेंगे, तो आपे लिए “Close Friends on Live” फीचर काम आएगा। इस फीचर के साथ आपका लाइव केवल वही फॉलोवर्स देख सकेंगे, जो कि आपके Close Friends लिस्ट में शामिल हैं।