
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 14, 2023, 09:51 PM (IST)
Instagram ने अपने Close Friends फीचर को एक्सपेंड कर दिया है। अब-तक इस फीचर में आप चुनिंदा दोस्तों के ग्रुप के साथ इंस्टाग्राम Stories ही शेयर कर सकते थे। हालांकि, अब इस फीचर को मेन फीड में भी पेश कर दिया गया है, जिसमें अब आप इंस्टाग्राम Reels को सिर्फ अपने क्लोज फ्रेंड्स के लिए पोस्ट कर सकेंगे। इस नए अपडेट की जानकारी Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने Instagram Channel के जरिए दी। आइए जानते हैं नए अपडेट से जुड़ी सभी डिटेल। और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने Instagram Channel के जरिए जानकारी दी है कि अब इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी मेन फीड में Reels और Post को Close Friends के लिए पोस्ट कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया पहले ये फीचर केवल इंस्टाग्राम Stories तक सीमित था। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
नए अपडेट के बाद यूजर्स को Instagram Reel और Post को शेयर करने से पहले एक नया “audience” ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन में जाकर आप लिस्ट में से Close Friends को चुन सकते हैं। पोस्ट शेयर होने के बाद यह पोस्ट केवल आपके क्लोज फ्रेंड्स ही देख सकेंगे। Close Friends के तहत शेयर किए गए पोस्ट व रील्स हरे रंग के स्टार आइकन के साथ देख जा सकेंगे।
आपको बता दें, इस फीचर की जानकारी सितंबर महीने में भी सामने आई थी। हालांकि, अब फोटो व वीडियो शेयर ऐप ने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए ऑफिशियली रोलआउट कर दिया है।
Threads के लिए नया फीचर रोलआउट किया गया है। इस फीचर के तहत यूजर्स बिना इंस्टाग्राम के थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। इस नए फीचर की जानकारी Instagram के हेड Adam Mosseri ने दी। यूजर्स अब सीधे थ्रेड्स के सेटिंग्स में जाकर अकाउंट को डिलीट कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर कुछ ही यूजर्स को प्राप्त हुआ है, लेकिन आने वाले समय में इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।