06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

India Vs New Zealand: Disney+ Hotstar ने बनाया ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का नया रिकॉर्ड बना है। Disney+ Hotstar पर यह मैच मोबाइल यूजर्स को फ्री में दिखाया जा रहा है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 15, 2023, 07:29 PM IST

Disney-hotstar

Story Highlights

  • भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में बना व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड।
  • पहली बार ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप पहुंचा 5 करोड़ के पार।
  • Disney+ Hotstar पर व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बना।

India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत ने इस सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 397 रन बनाया है। भारतीय पारी के आखिरी ओवरों में Disney+ Hotstar पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की संख्या 5 करोड़ पहुंच गया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी इवेंट को एक साथ 5.3 करोड़ लोग स्ट्रीम कर रहे हों। इसके पहले इस विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले लीग मैच में 4.5 करोड़ का आंकड़ा छुआ था।

बना नया रिकॉर्ड

इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करने वाले दर्शकों की संख्यां 4.4 करोड़ तक पहुंच गया था। इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में Disney+ Hotstar ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इससे पहले IPL 2023 के फाइनल में JioCinema पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप 3.5 करोड़ था, जो इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टूट गया। इसके बाद से भारत के मैच में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 19 नवंबर को भारत अगर फाइनल में पहुंचता है, तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बन सकता है।

TRENDING NOW

इस वजह से बढ़ा व्यूअरशिप

Disney+ Hotstar ने JioCinema से मिल रही चुनौती के बीच एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप के लिए मोबाइल यूजर्स के लिए फ्री स्ट्रीमिंग की घोषणा की थी। इसके बाद से एशिया कप और वर्ल्ड कप में जब-जब भारत के मैच हुए, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि, Disney+ Hotstar पर मैच देखने के लिए मोबाइल डिवाइस के अलावा टीवी या लैपटॉप के लिए Super या फिर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। Disney+ Hotstar का एनुअल सुपर प्लान 899 रुपये में आता है, जबकि एनुअल प्रीमियम प्लान के लिए 1,499 रुपये खर्च करना पड़ता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language