
India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत ने इस सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 397 रन बनाया है। भारतीय पारी के आखिरी ओवरों में Disney+ Hotstar पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की संख्या 5 करोड़ पहुंच गया। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी इवेंट को एक साथ 5.3 करोड़ लोग स्ट्रीम कर रहे हों। इसके पहले इस विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले लीग मैच में 4.5 करोड़ का आंकड़ा छुआ था।
History rewritten, creating new milestones!
India Vs Pakistan: वर्ल्ड कप का 'महामुकाबला', फ्री में ऑनलाइन देखें भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचयहां भी पढ़ेंAs the dominant #TeamIndia advance to the final in roaring fashion, the Indian fans have made this win truly special. The exciting Semi final match garnered a staggering 5.3 Crore views on @DisneyPlusHS, setting a new benchmark for… https://t.co/87vt57w6xc
— Jay Shah (@JayShah) November 16, 2023
इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करने वाले दर्शकों की संख्यां 4.4 करोड़ तक पहुंच गया था। इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में Disney+ Hotstar ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इससे पहले IPL 2023 के फाइनल में JioCinema पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप 3.5 करोड़ था, जो इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टूट गया। इसके बाद से भारत के मैच में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 19 नवंबर को भारत अगर फाइनल में पहुंचता है, तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बन सकता है।
Disney+ Hotstar ने JioCinema से मिल रही चुनौती के बीच एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप के लिए मोबाइल यूजर्स के लिए फ्री स्ट्रीमिंग की घोषणा की थी। इसके बाद से एशिया कप और वर्ल्ड कप में जब-जब भारत के मैच हुए, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि, Disney+ Hotstar पर मैच देखने के लिए मोबाइल डिवाइस के अलावा टीवी या लैपटॉप के लिए Super या फिर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। Disney+ Hotstar का एनुअल सुपर प्लान 899 रुपये में आता है, जबकि एनुअल प्रीमियम प्लान के लिए 1,499 रुपये खर्च करना पड़ता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language