23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Holi 2024: Snapchat यूजर्स के लिए लाया AR Pichkari लेंस, ऐसे करें इस्तेमाल

Holi 2024: होली को ध्यान में रखकर SnapChat ने नया AR Pichkari लेंस लॉन्च किया है। इसके जरिए आप अपने दोस्तों के साथ वर्चुअली होली खेल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 21, 2024, 03:31 PM IST | Updated: Mar 21, 2024, 11:02 PM IST

Snapchat 22

Story Highlights

  • Holi का त्यौहार नजदीक है
  • SnapChat ने नया AR Pichkari लेंस लॉन्च किया है
  • इसके जरिए आप दोस्तों के साथ वर्चुअली होली खेल सकते हैं

Holi 2024: होली की त्यौहार नजदीक है। इस खास अवसर को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया ऐप SnapChat ने नया AR Pichkari लेंस पेश किया है। इसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ पानी और रंग डालकर वर्चुअल होली खेल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस एआर लेंस को लेंस को Ronin Labs ने तैयार किया है। इसे खासतौर पर यूजर्स की होली खास बनाने के लिए रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं इस लेंस से जुड़ी हर डिटेल…

ऐसे करें AR Pichkari लेंस का उपयोग

कंपनी के अनुसार, यूजर्स AR Pichkari लेंस के माध्यम से अपने दोस्तों पर रंग डालकर वर्चुअल होली खेल सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने फोन का कैमरा दोस्तों की ओर प्वाइंट करना होगा। अब काउंटडाउन शुरू हो जाएगा और पिचकारी से रंगों वाला पानी निकलना शुरू हो जाएगा। टाइमर खत्म होने के बाद स्क्रीन पर ‘होली है’ का मैसेज दिखाई देने लगेगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :-

1. अपने स्मार्टफोन में SnapChat ऐप ओपन करें।
2. बीच में बने कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब कैमरे को अपने दोस्तों की ओर प्वाइंट करें।
4. इसके बाद रंगों से भरी वर्चुअल वॉटर गन से आप दोस्तों पर स्प्रे कर सकेंगे।

काम की बात

अगर आपको सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट में AR Pichkari लेंस नहीं मिल रहा है, तो आप सर्च बार में जाकर इस लेंस को सर्च कर सकते हैं।

फरवरी में आया नया फीचर

स्नैपचैट (Snapchat) ने पिछले महीने यानी फरवरी में पेरेंट्स को ऐप में अधिक कंट्रोल देने के लिए एन्हांस्ड पेरेंटल कंट्रोल फीचर को ऐड किया था। इसकी मदद से माता-पिता अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं। कंपनी का मानना है कि यह टूल अभिभावकों के बहुत काम आएगा।

TRENDING NOW

पिछले साल लॉन्च किया चैटबॉट

स्नैपचैट ने पिछले साल फरवरी में ChatGpt बेस्ड My AI चैटबॉट को लॉन्च किया था। इसकी खूबी है कि यह यूजर्स की फोटो बनाने में मदद करता है। इसके जरिए कविता लिखी जा सकती है। साथ ही, मैसेज का रिप्लाई भी दिया जा सकता है। यह चैटबॉट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस टूल को सबसे पहले प्राइम मेंबर्स के लिए रिलीज किया गया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language