comscore

Google Photos में आए एक साथ कई एडिटिंग टूल, बेहतर तरीके से कर पाएंगे फोटो एडिट

Google Photos के वेब वर्जन में नए एडिटिंग फीचर को ऐड किया गया है। इन फीचर की मदद से यूजर अपनी तस्वीरों में आर्टिस्टिक इफेक्ट डाल पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 13, 2023, 02:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Photos के वेब वर्जन में नए एडिटिंग फीचर्स आए हैं।
  • इनमें Portrait Light से लेकर HDR तक शामिल है।
  • इससे पहले कंपनी ने टैबलेट वर्जन के लिए नया यूआई लॉन्च किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Photos का इस्तेमाल दुनियाभर में फोटो और वीडियो क्लाउड में सेव करने के लिए किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर क्रोपिंग, कलर फिल्टर, कलर करेक्शन और रोटेटिंग जैसे एडिटिंग फीचर मौजूद हैं। इनकी मदद से यूजर अपनी तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं। अब कंपनी ने गूगल फोटोज प्लेटफॉर्म में नए एडिटिंग टूल ऐड किए हैं, जिनके जरिए यूजर अपनी फोटोज में आर्टिस्टिक इफेक्ट डाल पाएंगे। news और पढें: अब Pixel 10 नहीं, हर Android फोन में मिलेगा Google का ये कमाल का AI फीचर

प्लेटफॉर्म पर ऐड हुए कई एडिटिंग फीचर

टेक कंपनी गूगल (Google) ने ट्वीट कर बताया कि Portrait Light, Portrait Blur, Dynamic, Color Pop, HDR और Sky सजेशन फीचर को वेब यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इन टूल के माध्यम से यूजर अब अपनी फोटो को बेहतर तरीके से एडिट कर सकते हैं। news और पढें: Google Pixel 10 लाया ऐसा फीचर, जिससे फोटो एडिटिंग बन गई बच्चों का खेल

कंपनी का कहना है कि इन सुविधाओं से यूजर अपनी बेहद क्रिएटिव इमेज तैयार कर सकेंगे और ये उनके बहुत काम आएंगे। आपको बता दें कि इन फीचर को पहले ही मोबाइल ऐप के लिए रोलआउट किया जा चुका है। news और पढें: Google Gemini में एक साथ आए कई फीचर्स, यूजर्स के आएंगे बहुत काम

इन यूजर के लिए उपलब्ध हैं फीचर

गूगल का कहना है कि नए एडिटिंग फीचर गूगल वन मेंबरशिप वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल हैं। यूजर के लैपटॉप या कंप्यूटर में कम से कम 4GB RAM होनी चाहिए, तभी वह इन फीचर का स्मूथली इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स के सिस्टम में भी लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।

हाल ही में रिलीज किया नया UI

गूगल ने गूगल फोटोज के टैबलेट वर्जन के लिए पिछले महीने नया यूजर इंटरफेस रिलीज किया था। यह नया लेआउट अन्य फोटो एडिटिंग ऐप की तरह दिखता है और इसके साइड पैनल में एडिटिंग टूल मौजूद हैं, जिससे यूजर आसानी से टूल तक पहुंचकर उनका इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसके अलावा, ऑर्गेनाइज करते वक्त फोटो को नेविगेट करने और जूम इन-आउट करने की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा।

कंपनी ने नए लेआउट के लॉन्च के दौरान कहा कि नया इंटरफेस उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जो बड़े डिस्प्ले पर फोटो एडिट करते हैं। यह यूआई अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।