
Google Photos का इस्तेमाल दुनियाभर में फोटो और वीडियो क्लाउड में सेव करने के लिए किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर क्रोपिंग, कलर फिल्टर, कलर करेक्शन और रोटेटिंग जैसे एडिटिंग फीचर मौजूद हैं। इनकी मदद से यूजर अपनी तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं। अब कंपनी ने गूगल फोटोज प्लेटफॉर्म में नए एडिटिंग टूल ऐड किए हैं, जिनके जरिए यूजर अपनी फोटोज में आर्टिस्टिक इफेक्ट डाल पाएंगे।
टेक कंपनी गूगल (Google) ने ट्वीट कर बताया कि Portrait Light, Portrait Blur, Dynamic, Color Pop, HDR और Sky सजेशन फीचर को वेब यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इन टूल के माध्यम से यूजर अब अपनी फोटो को बेहतर तरीके से एडिट कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि इन सुविधाओं से यूजर अपनी बेहद क्रिएटिव इमेज तैयार कर सकेंगे और ये उनके बहुत काम आएंगे। आपको बता दें कि इन फीचर को पहले ही मोबाइल ऐप के लिए रोलआउट किया जा चुका है।
Just dropped! Portrait Light, Portrait Blur, Dynamic, Color Pop, HDR, and Sky suggestions are now available for #GoogleOne members on web so you can easily edit your photos, right from your computer.
Want to unlock these features? Sign up for #GoogleOne https://t.co/tDs4VSVEtM pic.twitter.com/lejysxpqEl
— Google Photos (@googlephotos) June 12, 2023
गूगल का कहना है कि नए एडिटिंग फीचर गूगल वन मेंबरशिप वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल हैं। यूजर के लैपटॉप या कंप्यूटर में कम से कम 4GB RAM होनी चाहिए, तभी वह इन फीचर का स्मूथली इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स के सिस्टम में भी लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
गूगल ने गूगल फोटोज के टैबलेट वर्जन के लिए पिछले महीने नया यूजर इंटरफेस रिलीज किया था। यह नया लेआउट अन्य फोटो एडिटिंग ऐप की तरह दिखता है और इसके साइड पैनल में एडिटिंग टूल मौजूद हैं, जिससे यूजर आसानी से टूल तक पहुंचकर उनका इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा, ऑर्गेनाइज करते वक्त फोटो को नेविगेट करने और जूम इन-आउट करने की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा।
कंपनी ने नए लेआउट के लॉन्च के दौरान कहा कि नया इंटरफेस उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जो बड़े डिस्प्ले पर फोटो एडिट करते हैं। यह यूआई अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language