comscore

अब Gmail ऐप पर भी ट्रांसलेट कर पाएंगे ईमेल, एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए आया फीचर

अब जीमेल ऐप पर भी यूजर्स को ईमेल ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। गूगल ने एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए इसकी घोषणा की है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फीचर को रोल आउट करना भी शुरू कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 09, 2023, 10:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Gmail मोबाइल ऐप पर अब मिल रही ईमेल ट्रांसलेट करने की सुविधा।
  • वेब वर्जन पर पहले से ही ईमेल को ट्रांसलेट किया जा सकता है।
  • iOS के लिए 21 अगस्त से यह फीचर रोल आउट होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Gmail ऐप के लिए एक नया फीचर आ गया है। अब एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेस पर यूज कर रहे जीमेल ऐप पर ईमेल को ट्रांसलेट कर सकते हैं। जीमले के डेस्कटॉप वर्जन पर पहले से ही ईमेल को ट्रांसलेट करने की सुविधा मिलती थी। अब कंपनी ने इसे ऐप के लिए भी लेकर आई है। Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया है कि जीमेल ऐप के लिए इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Google Gemini में आया Personal Intelligence फीचर, अब AI देगा पूरी तरह पर्सनल और सटीक जवाब

Gmail ऐप पर ट्रांसलेट कर पाएंगे ईमेल

Google के ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा है कि आज से वह जीमेल मोबाइल ऐप पर नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा करने के लिए उत्साहित है। यह यूजर्स को विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेशन करने की सुविधा देगा। news और पढें: सालों पुरानी बनाई Gmail ID अब नहीं है पसंद? तो ऐसे चुटकियों में बदलें, जानें आसान प्रोसेस

यदि किसी ईमेल की लैंग्वेज आपके अकाउंट सेटिंग की “Google.com मेल डिस्प्ले लैंग्वेज” से अलग है तो यह फीचर ऑटोमैटिक एक बैनर के रूप आपके सामने स्क्रीन पर काम करना शुरू कर देगा। हालांकि, अगर आप चाहें तो इसे हटा सकते हैं। मान लीजिए अगर आपके अकाउंट की डिफॉल्ट भाषा स्पैनिश है और ईमेल अंग्रेजी में आया है तो आपको स्क्रीन पर ट्रांसलेशन बैनर दिखाई देगा। news और पढें: Gmail में जल्द मिलेगी ईमेल अड्रेस बदलने की सुविधा, आ रहा काम का फीचर

ईमेल को कैसे कर पाएंगे ट्रांसलेट?

मोबाइल पर ईमेल को ट्रांसलेट करने के लिए यूजर्स को बैनर पर आ रहे ट्रांसलेट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। साथ ही, अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी। यदि आप ट्रांसलेट ऑप्शन को रिमूव कर देते हैं तो अगली बार जब फिर आपको किसी अलग भाषा से ईमेल आएगा तो यह बैनर दिखाई देगा।

आप सेटिंग मेनू में जाकर किसी भाषा के लिए इस बैनर के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन को बंद कर सकते हैं। इसके अलावा, सेटिंग में जाकर यूजर्स इस फीचर के लिए कई बदलाव कर सकते हैं।

एंड्रॉयड और iOS यूजर्स कब से कर पाएंगे इसका यूज?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gmail का यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों ऐप के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। अगले 15 दिनों में यह सभी यूजर्स को मिल जाएगा।

iOS की बात करें तो आईफोन यूजर्स के लिए इस फीचर को 21 अगस्त, 2023 से रोल आउट किया जाएगा और अगले 15 दिनों में सभी यूजर्स इसका यूज कर पाएंगे। यह सभी Google Workspace यूजर्स और सभी पर्सनल गूगल अकाउंट्स के लिए है। इस फीचर की मदद से अब जीमेल पर भी दूसरी भाषाओं में आए ईमेल को आसीन से पढ़ा जा सकेगा।