Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 28, 2024, 11:29 AM (IST)
आनलाइन फ्रॉड के चलते आए दिनों लोग ठगी का शिकार होते हैं। ऑनलाइन स्कैम लोगों के लाखों रुपये लूट ले जाता हैं। साथ ही, कई फर्जी ऐप्स भी हैं, जो लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। McAfee की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में कई fake Loan apps ने लोगों के साथ ठगी की है। उन्हें जल्द और आसान लोन का लालच देकर अपने जाल में फंसाया है। ये फर्जी लोन ऐप यूजर्स की पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल चुरा सकते हैं, जिससे आपके साथ बड़ी धोखाधड़ी का जोखिम होता है। McAfee ने 15 फर्जी लोन ऐप की पहचान की है, जिन्हें लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है। और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Macfee की रिपोर्ट के अनुसार, 15 फर्जा लोन ऐप्स को लगभग 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया है। ज्यादातर यूजर्स Google Play Store से हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ऐप्स को स्टोर से हटा दिया गया है, फिर भी कई यूजर्स के फोन में ये अभी भी मौजूद हैं। और पढें: इस साल भारत के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा ये सब किया सर्च, A से लेकर Z तक की लिस्ट आई सामने
ये फर्जी लोन ऐप अक्सर इंस्टॉल होने पर कई तरह की परमिशन मांगती हैं। आपको कॉल, मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन का एक्सेस देना होगा। लोन पाने के लिए कई लोग बिना पूरी जानकारी के ये सारी परमिशन ऐप को दे देते हैं। एक बार ऐप को एक्सेस मिल जाता है तो ये ऐप बैंकिंग के लिए जरूरी वन-टाइम पासवर्ड सहित आपके जरूरी डेटा को आसानी से चुरा सकते हैं। और पढें: Google Top Search 2025: भारतीय इंटरनेट पर सर्च करते हैं ये सब चीजें, Google ने खोली पोल
इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हानिकारक होने के बाद भी ये अभी भी Play Store पर दिखाई देते हैं। यूजर्स ने हैकर्स से खतरों की भी रिपोर्ट की है, जो इन ऐप के जरिए उनकी प्राइवेट फोटोज में हेरफेर करते हैं।
अगर आप भी इन ऐप्स में से किसी का यूज कर रहे हैं तो इन्हें तुंरत डिलीट कर दें। सभी 15 फर्जी ऐप्स की लिस्ट नीचे दी गई है।