
Google Photos में यूजर्स के लिए नया फीचर्स Undo Device Backup फीचर लेकर आया है। यह फीचर यूजर्स को उनके बैकअप किए गए फोटो और वीडियो पर अधिक कंट्रोल देता है। यह फीचर यूजर्स को डिवाइस से फोटोज और वीडियोज हटाए बिना Google Photos में अपने डिवाइस बैकअप से फोटो और वीडियो हटाने की सुविधा देता है। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।
अगर आप अपने Google Photos बैकअप से फोटो और वीडियो हटाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपने फोन में रखना चाहते हैं तो यह नया फीचर यह काम करने में आपकी मदद करेगा। कंपनी का कहना है कि एक बार जब आप अपना Google Photos बैकअप हटा देते हैं, तो उस डिवाइस पर बैकअप अपने आप बंद हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google ने इस फीचर को फिलहाल केवल iOS डिवाइस के लिए रोल आउट किया है। हालांकि, कंपनी इसे जल्द एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउच करेगी।
ध्यान रखें कि फोटो और वीडियो डिवाइस पर बने रहेंगे। एक बार जब आप बैकअप हटा देंगे, तो बैकअप अपने आप बंद हो जाएगा। इस कारण आप अगर आगे बैकअप चाहते हैं तो इसे ऑन कर लें। हालांकि, इससे आप गूगल फोटोज से काफी फोटो को डिलीट करके उन्हें सिर्फ डिवाइस में रख सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language