comscore

Google Photos का नया फीचर, अब ऐप से डिलीट होने के बाद भी फोन में सेव रहेंगी फोटोज-वीडियोज

Google Photos में एक नया Undo Device Backup फीचर रोल आउट हो रहा है। गूगल फोटोज के इस फीचर की मदद से आप ऐप से मीडिया डिलीट करने के बाद भी उसे फोन में सेव रख सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 05, 2024, 04:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Photos में यूजर्स के लिए नया फीचर्स Undo Device Backup फीचर लेकर आया है। यह फीचर यूजर्स को उनके बैकअप किए गए फोटो और वीडियो पर अधिक कंट्रोल देता है। यह फीचर यूजर्स को डिवाइस से फोटोज और वीडियोज हटाए बिना Google Photos में अपने डिवाइस बैकअप से फोटो और वीडियो हटाने की सुविधा देता है। आइये, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

Google Photos Undo Device Backup feature

अगर आप अपने Google Photos बैकअप से फोटो और वीडियो हटाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपने फोन में रखना चाहते हैं तो यह नया फीचर यह काम करने में आपकी मदद करेगा। कंपनी का कहना है कि एक बार जब आप अपना Google Photos बैकअप हटा देते हैं, तो उस डिवाइस पर बैकअप अपने आप बंद हो जाएगा। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google ने इस फीचर को फिलहाल केवल iOS डिवाइस के लिए रोल आउट किया है। हालांकि, कंपनी इसे जल्द एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउच करेगी। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

कैसे करें यूज?

  • इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले Google Photos ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
  • फिर Google Photos Settings पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद Backup सिलेक्ट करें।
  • आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है। यहां एडिशनल Undo backup for this device पर टैप करें।
  • अब आपको एक मैसेज मिलेगा। उसके सामने बने बॉक्स पर टिक करें।
  • फिर Delete Google Photos backup पर क्लिक कर दें।

ध्यान रखें कि फोटो और वीडियो डिवाइस पर बने रहेंगे। एक बार जब आप बैकअप हटा देंगे, तो बैकअप अपने आप बंद हो जाएगा। इस कारण आप अगर आगे बैकअप चाहते हैं तो इसे ऑन कर लें। हालांकि, इससे आप गूगल फोटोज से काफी फोटो को डिलीट करके उन्हें सिर्फ डिवाइस में रख सकते हैं।