Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 23, 2025, 06:52 PM (IST)
Google Photos दुनिया के बेस्ट फोटो स्टोरेज ऐप में से एक है, जिसमें फोटो स्टोर करने के साथ एडिट की जा सकती है। इस प्लेटफॉर्म पर अब जल्द Memes बनाने की सुविधा भी मिलने वाली है। दरअसल, कंपनी इस ऐप में ‘Me Meme’ नाम का AI फीचर लाने वाली है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी सेल्फी को मजेदार Meme में तब्दील कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अपकमिंग फीचर को Android Authority ने स्पॉट किया है। और पढें: Google और Apple ला रहे हैं नया फीचर, अब Android और iPhone के बीच स्विच करना होगा आसान
रिपोर्ट में बताया गया कि Me Meme फीचर को Google Photos के 7.51.0 वर्जन पर देखा गया है। यह फीचर अभी डेवलपमेंट है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर की टेस्टिंग जल्द शुरू की जाएगी। इसे सबसे पहले बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। और पढें: Google के पहले AI Smart Glasses 2026 में होंगे लॉन्च, ट्रांसलेशन, नेविगेशन और फोट सब होगा इस एक चश्मे में
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस फीचर से मीम बनाने के लिए यूजर्स को अपनी सेल्फी पिक करने के साथ मीम टेम्पलेट भी पिक करना होगा। इसके बाद यह टूल AI का सहारा लेकर सेल्फी व टेम्पलेट को आपस में मिलाकर मजेदार मीम बना देगा, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
माना जा रहा है कि इस फीचर से ऐप मजेदार बन जाएगा। साथ ही, यूजर्स के बीच बॉन्ड अच्छा होगा और हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा।
गूगल की ओर से अभी तक मी मीम फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स को यह टूल मिलने लगेगा।
गूगल फोटोज के अलावा इस समय गूगल जेमिनी ऐप को भी अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इस ऐप में Voice Mode को जोड़ा जाएगा, जिसे जेमिनी ऐप के 16.42.61 वर्जन पर देखा गया है, जो इस समय गूगल ऐप में मौजूद है।