comscore

Google Photos में आ रहा कमाल का फीचर, अपनी Selfies से बना सकेंगे मजेदार Memes

Google Photos में नया फीचर आने वाला है, जिससे यूजर्स अपनी सेल्फी से मजेदार मीम्स बना सकते हैं। यह अभी डेवलपमेंट में है। इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 23, 2025, 06:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Photos दुनिया के बेस्ट फोटो स्टोरेज ऐप में से एक है, जिसमें फोटो स्टोर करने के साथ एडिट की जा सकती है। इस प्लेटफॉर्म पर अब जल्द Memes बनाने की सुविधा भी मिलने वाली है। दरअसल, कंपनी इस ऐप में ‘Me Meme’ नाम का AI फीचर लाने वाली है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी सेल्फी को मजेदार Meme में तब्दील कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अपकमिंग फीचर को Android Authority ने स्पॉट किया है। news और पढें: Google Pixel 9A की कीमत में आई 5000 रुपये तक की गिरावट, कम दाम में खरीदें Tensor G4 और 5100mAh बैटरी वाला फोन

Google Photos Me Meme Feature

रिपोर्ट में बताया गया कि Me Meme फीचर को Google Photos के 7.51.0 वर्जन पर देखा गया है। यह फीचर अभी डेवलपमेंट है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फीचर की टेस्टिंग जल्द शुरू की जाएगी। इसे सबसे पहले बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, AQI हुआ 500 पार, Google Maps पर ऐसे चेक करें एयर क्वालिटी

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस फीचर से मीम बनाने के लिए यूजर्स को अपनी सेल्फी पिक करने के साथ मीम टेम्पलेट भी पिक करना होगा। इसके बाद यह टूल AI का सहारा लेकर सेल्फी व टेम्पलेट को आपस में मिलाकर मजेदार मीम बना देगा, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।

माना जा रहा है कि इस फीचर से ऐप मजेदार बन जाएगा। साथ ही, यूजर्स के बीच बॉन्ड अच्छा होगा और हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा।

कब तक मिलेगा फीचर ?

गूगल की ओर से अभी तक मी मीम फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स को यह टूल मिलने लगेगा।

Google Gemini भी होगा अपग्रेड

गूगल फोटोज के अलावा इस समय गूगल जेमिनी ऐप को भी अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इस ऐप में Voice Mode को जोड़ा जाएगा, जिसे जेमिनी ऐप के 16.42.61 वर्जन पर देखा गया है, जो इस समय गूगल ऐप में मौजूद है।