
Google ने इस साल आयोजित हुए डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपनी सर्विसेज में कई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड फीचर जोड़ने की बात कही थी। गूगल ने पिछले महीने उनमें से कुछ फीचर्स Google One यूजर्स के लिए रोल आउट किया था। ये फीचर्स खास तौर पर Google Photos में जोड़े गए थे। गूगल फोटोज के इन फीचर्स को अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यूजर्स अब गूगल फोटोज क्लाउड स्टोरेज में ही वीडियो को एडिट कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी।
गूगल फोटोज में कुल 12 स्पेशल इफेक्ट्स फीचर्स इंटिग्रेट किए गए हैं, जिनमें Dust Max, Black and White Film, Light Leak आदि शामिल हैं। इन फीचर्स का इस्तेमाल करके यूजर्स अपनी वीडियो में स्पेशल इफेक्ट डाल सकेंगे। इसके लिए गूगल फोटोज के एडिट इंटरफेस में एक नया टैब मिलेगा, जिसमें इन सभी इफेक्ट्स का ऑप्शन दिखेगा। यूजर्स इनमें से अपने मुताबिक इफेक्ट्स को वीडियो में इस्तेमाल कर सकेंगे।
Google Photos के लिए जारी किए गए इन स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करने पर यूजर्स का वीडियो यूनीक दिखेगा। उदाहरण के तौर पर पोस्टर इफेक्ट का इस्तेमाल करने पर यूजर्स का वीडियो एक फोल्डेड पेपर की तरह दिखेगा। वहीं, ले आउट इफेक्ट लगाने पर वीडियो में ग्रिड जैसी डिजाइन दिखेगी। इन फीचर्स को Android 14 पर बेस्ड Google Pixel 7 Pro में देखा जा सकता है।
इन एडिटिंग फीचर्स के अलावा गूगल फोटोज में वीडियो प्लेबैक के लिए नए कंट्रोल्स जोड़े गए हैं। यूजर्स को अब वीडियो प्लेबैक में स्किप फॉरवर्ड और स्किप बैकवर्ड के बटन्स मिलेंगे। पहले केवल प्ले और पाउज के बटन्स इसमें मिलते थे। यही नही, गूगल फोटोज ऐप के प्रोफाइल मैन्यू को भी अपडेट किया गया है। इसमें अब पुराने फ्लोटिंग बॉक्स स्टाइल की जगह फुल स्क्रीन व्यू मिलेगा। यही नहीं, प्रोफाइल मैन्यू के एक्सेस प्रोफाइल का यूजर इंटरफेस भी कुछ नया दिखेगा।
जून में अनाउंस हुए कुछ एडिटिंग फीचर्स की बात करें तो इसके वेब वर्जन में भी ये मिलेंगे, जिनमें प्रोट्रेट, ब्लर, स्काई, कलर और HDR सेटिंग्स शामिल हैं। प्रोट्रेट फीचर में यूजर्स को किसी भी इमेज में फेस के लाइट इफेक्ट्स को एडजस्ट किया जा सकता है। वहीं, ब्लर फीचर की मदद से फोटो की बैकग्राउंड को शार्प किया जा सकता है। स्काई फीचर में यूजर्स फोटो में मौजूद स्काई की अपीयरेंस को बदल सकेंगे। गूगल फोटोज के इन फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी फोटोज और वीडियोज को बेहतर बना सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language