comscore

Google Photos हुआ अपग्रेड, एक साथ आए कई कमाल के AI फीचर्स

Google Photos यूजर्स के लिए खुशखबरी है। Google ने इस ऐप में AI फोटो एडिटिंग टूल को एड किया है। इसके साथ AI सर्च टूल भी जोड़ा है, जिससे फोटो को आसानी से सर्च किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2025, 11:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Photos दुनिया का लोकप्रिय फोटो ऐप है, जिसे अब अपडेट कर दिया गया है। इस अपडेशन के बाद ऐप में यूजर्स की सुविधा के लिए AI टेक्नोलॉजी से लैस एडिटिंग फीचर्स और AI सर्च टूल को जोड़ा है, जिनसे यूजर्स के लिए फोटो मैनेज करने से लेकर एडिट करना तक बहुत आसान हो जाएगा। कंपनी का मानना है कि इस अपग्रेडेशन से यूजर्स को बहुत फायदा होगा। ये सुविधाएं रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने में काम आएंगी। news और पढें: Google ने नवंबर के लिए जारी किया नया Pixel Drop अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

Natural language Editing

Google Photos में Natural language Editing फीचर को एड किया गया है। इस टूल के जरिए बोलकर और लिखकर फोटो को एडिट किया जा सकता है। इसका सपोर्ट iOS यूजर्स को मिलेगा। बता दें कि इस फंक्शन को सबसे पहले गूगल पिक्सल 10 (Google Pixel 10) यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। news और पढें: Google Photos में आ रहा कमाल का फीचर, अपनी Selfies से बना सकेंगे मजेदार Memes

AI template

कंपनी ने गूगल फोटोज ऐप में ‘Create with AI’ नाम का खास सेक्शन जोड़ा है, जिसमें फोटो एडिट करने के लिए पहले से तैयार टेम्पलेट (Template) मिलते हैं। इन्हें AI Template भी कहा जाता है। इनका उपयोग करके अपनी तस्वीर को Renaissance पोट्रेट और कॉमिक बुक जैसे शानदार स्टाइल में एडिट किया जा सकता है। news और पढें: अब Pixel 10 नहीं, हर Android फोन में मिलेगा Google का ये कमाल का AI फीचर

AI search

अमेरिकन टेक जाइंट गूगल ने AI-पावर्ड सर्च फंक्शन को गूगल फोटोज ऐप में जोड़ा है। इससे यूजर्स अपनी फोटो लाइब्रेरी में मुश्किल सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप एआई सर्च में pictures of my dog playing fetch डालकर सर्च करेंगे, तो एआई सर्च फीचर आपकी गैलरी में मौजूद आपके डॉगी की फोटो दिखाएगा।

इस फीचर का सपोर्ट 100 से ज्यादा देशों में मिलेगा, जिनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, भारत, इंडोनेशिया, जापान, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। वहीं, यह अरबी, बंगाली, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियाई, इतालवी, जापानी, पुर्तगाली और स्पेनिश भाषा को भी सपोर्ट करेगा।