Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 23, 2023, 01:26 PM (IST)
Google Pay ने UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। इस ऐप के जरिए UPI पेमेंट करते समय फोन में कुछ ऐप्स हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। गूगल पे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले UPI प्लेटफॉर्म में से एक है। कंपनी दिनों-दिन बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए यूजर्स को यह सलाह दी है। गूगल ने बढ़ते साइबर फ्रॉड के बीच यूजर्स को कुछ रियल टाइम फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। साइबर अपराधी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नए तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं।
Google Pay Help ने अपने ब्लॉग में इन ऐप्स से बचने के लिए कहा है। गूगल पे हेल्प ब्लॉग के मुताबिक, कई स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स हैं, जिनके जरि यूजर्स के फोन को रिमोटली एक्सेस किया जा सकता है। इस तरह के ऐप्स को इंस्टॉल करते समय यूजर्स फुल एक्सेस दे देते हैं, जिसकी वजह से यूजर के फोन पर की जाने वाली हर एक्टिविटी रिमोटली देखी जा सकती है। साइबर अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं और लोगों को चूना लगा रहे हैं। गूगल पे ने अपने ब्लॉग में यूजर्स से Screen Share, AnyDesk और TeamViewer ऐप्स इंस्टॉल होने पर UPI ऐप इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। गूगल पे ने बताया-
– स्कैमर्स आपके फोन को कंट्रोल करके आपके अकाउंट से ट्रांसजैक्शन कर सकते हैं।
– इसके अलावा वो आपके ATM कार्ड की डिटेल भी देख सकते हैं।
– यही नहीं, आपके फोन पर आने वाले OTP वाले SMS को भी वो देख सकेंगे।
गूगल पे ने यूजर्स को इस तरह के थर्ड पार्टी स्क्रीन शेयरिंग ऐप को फोन में इंस्टॉल नहीं करने के लिए कहा है। इसके अलावा इन ऐप्स को तुरंत अपने फोन से अनइंस्टॉल करने की सलाह दी है। हाल के दिनों में साइबर फ्रॉड की जो घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए यूजर्स को गूगल की यह सलाह मान लेनी चाहिए और अपने फोन से इन स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स को अनइंस्टॉल कर लेना चाहिए।