29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Messages में आया कमाल का फीचर, अब यूजर तेजी से भेज पाएंगे जरूरी फोटो

Google ने सेंड फोटो फास्टर फीचर को गूगल मैसेज यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर अब तेजी से फोटो सेंड कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: May 05, 2023, 08:47 PM IST

google messages (1)

Story Highlights

  • Google ने सेंड फोटो फास्टर फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
  • इस फीचर की मदद से यूजर तेजी से फोटो सेंड कर पाएंगे।
  • गूगल ने पिछले महीने इस फीचर की अनाउंसमेंट की थी।

टेक जाइंट Google ने पिछले महीने अपनी मैसेजिंग सेवा गूगल मैसेज के लिए सेंड फोटो फास्टर फीचर को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर केवल RCS मैसेज को सपोर्ट करता है, जो स्टैंडर्ड SMS की तुलना में बेहतर फीचर और कैपेब्लिटी के साथ आते हैं और गूगल पिक्सल व सैमसंग गैलेक्सी जैसे एंड्रॉइड फोन में अवेलेबल हैं।

फोटो के साइज को कर सकेंगे कम

9टू5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल द्वारा जारी किया गया सेंड फोटो फास्टर फीचर फोटो के साइज को 60 प्रतिशत तक कम करके तेजी से सेंड करता है। इस फीचर से सबसे ज्यादा उन यूजर्स को फायदा होगा, जिनके फोन की स्टोरेज कम है और जो कम समय में ज्यादा तस्वीरें भेजना चाहते हैं।

कहां मिलेगा यह फीचर

कंपनी के अनुसार, गूगल मैसेज ऐप में यूजर्स को सेटिंग में सेंड फोटो फास्टर फीचर टॉगल के रूप में मिलेगा। इसके डिस्क्रिप्शन में ‘Resolution is reduced for faster sending’ लिखा है। यहां से यूजर इस सुविधा का उपयोग कर पाएंगे।

भारतीय यूजर्स को कब मिलेगा फीचर

गूगल के नए सेंड फोटो फास्टर फीचर को रिलीज करना शुरू कर दिया गया है। इस फीचर का सपोर्ट कुछ यूजर को मिलने लगा है। उम्मीद है कि अगले महीने के अंत तक भारतीय यूजर्स को भी यह सुविधा मिलेगी।

RCS ग्रुप चैट में मिलेगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी गूगल मैसेज के RCS ग्रुप चैट में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लाने की तैयारी में लगी है। हालांकि, यह फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल है। बता दें कि गूगल ने इस सुविधा सबसे पहले इंडिविजुअल चैट के लिए रोलआउट किया था।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के अलावा गूगल ने रीड चैक मार्क को अपडेट किया था। इस अपडेशन के बाद अब ऐप में मैसेज डिलीवर होने पर यह चैक मार्क दिखने लगता है।

इस फीचर की चल रही है टेस्टिंग

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि टेक ब्रांड गूगल इस वक्त गूगल मैसेज में वॉइस फीचर जोड़ने की योजना बना रहा है। यह अपकमिंग फीचर यूजर्स को ऐप में गोल आइकन में दिखाई देगा, जहां से यूजर अपना मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे।

TRENDING NOW

इसके लिए यूजर को आइकन पर कुछ सेकेंड के लिए प्रेस करके रखना होगा। इसके बाद यूजर मैसेज भेज पाएंगे। उम्मीद है कि इस फीचर को आने वाले महीनों में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language