21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Messages के RCS मैसेज होंगे एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड, सुरक्षित रहेगी यूजर की चैट

Google Messages के RCS व ग्रुप मैसेज को नई सिक्योरिटी लेयर मिली है। यानी कि अब ये मैसेज End-to-End एनक्रिप्टेड होंगे और कोई भी इन्हें एक्सेस नहीं कर पाएगा। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 09, 2023, 02:20 PM IST

GOOGLE MESSAGE

Story Highlights

  • Google Messages के RCS व ग्रुप मैसेज को मिली नई सुरक्षा लेयर।
  • आरसीएस व ग्रुप मैसेज होंगे End-to-End एनक्रिप्टेड।
  • कंपनी या कोई भी नहीं कर पाएगा अब यूजर की चैट को एक्सेस।

टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Google Messages को अपडेट किया है। इस अपडेशन के बाद RCS (Rich Communication Services) और उसके ग्रुप मैसेज डिफॉल्ट रूप से End-to-End एनक्रिप्टेड होंगे। इससे फायदा यह होगा कि कोई भी आपके मैसेज को एक्सेस नहीं कर पाएगा। इससे मैसेज लीक होने की संभावना भी न के बराबर हो जाएगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड मैसेज की टेस्टिंग शुरू की थी।

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में बताया कि Google Messages में RCS और ग्रुप मैसेज के एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होने से यूजर्स को नई सिक्योरिटी लेयर मिलेगी। इससे उनकी प्राइवेसी बरकरार रहेगी। इससे पहले गूगल मैसेज को यह सुरक्षा लेयर यानी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का सपोर्ट मिला था।

iMessage को टक्कर देने के लिए अपग्रेड किया गया RCS मैसेज

गूगल एप्पल आई मैसेज और ब्लू बबल्स को कड़ी टक्कर देने के लिए RCS मैसेज पर लंबे वक्त से काम कर रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के अलावा टाइपिंग इंडिकेटर, हाई-रेजलूशन फोटो व वीडियो और रीड रिसिप्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं।

जल्द आएंगी एनिमेटेड इमोजी

टेक कंपनी गूगल अपने मैसेज ऐप गूगल मैसेज में जल्द एनिमेटेड इमोजी जोड़ने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यूजर्स चैटिंग के दौरान एक बार में केवल एक ही इमोजी भेज पाएंगे। इन इमोजी को की-बोर्ड से एक्सेस किया जा सकेगा। हालांकि, टेक्स्ट के साथ इमोजी भेजने की सुविधा नहीं मिलेगी। एनिमेटेड इमोजी के अलावा वॉइस फीचर पर भी काम चल रहा है। इसके प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स बोलकर मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे।

मई में लॉन्च किया यह फीचर

गूगल ने इस साल मई में गूगल मैसेज यूजर्स के लिए फोटो सेंड फास्टर फीचर रोलआउट किया था। इस सुविधा की सहायता से यूजर किसी को भी कम समय में ज्यादा फोटो भेज सकते हैं। यह फीचर इमेज के साइज को 60 प्रतिशत छोटा करता है, जिससे फोटो को सेंड होने में कम समय लगता है।

फिलहाल, इस सुविधा को चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। आने वाले दिनों में सेंड फोटो फास्टर फीचर को सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

TRENDING NOW

सेंड फोटो फास्टर फीचर के साथ Magic Compose टूल को भी लॉन्च किया गया था। यूजर्स इस टूल की मदद से गीत/कविता और शेक्सपियरियन टेक्स्ट जैसी इमप्रैक्टिकल स्टाइल कंटेंट लिख सकते हैं। इसके अलावा, ड्राइव में स्पैम फोल्डर सहित कंज्यूमर फेसिंग प्रोडक्ट में कई सेफ्टी, सिक्योरिटी व प्राइवेसी फीचर को जोड़ा गया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Google

Select Language