
Google Messages: भारत जितनी तेजी से डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से यूजर्स ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को ठगने का नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। कभी फेक कॉल, कभी फेक व्हाट्सऐप मैसेज, तो कभी गूगल मैसेज… इन सभी जरियों के साथ स्कैमर्स लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। Whatsapp पर इस तरह के स्कैम वाले मैसेज स बचने के कई तरीके मौजूद हैं। हालांकि, गूगल मैसेज पर अब भी लोग ऑफिशियल दिखने वाले फर्जी लिंक पर क्लिक करके अपने लाखों रुपये गंवा रहे हैं। इस तक के स्कैम को रोकने के लिए अब गूगल ने भी अपनी कमर कस ली है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो गूगल जल्द नया अपडेट लेकर आने वाला है। इस अपडेट के जरिए गूगल यूजर्स को फर्जी लिंक्स पर क्लिक न करने की वॉर्निंग देने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Piunika Web की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google जल्द ही नया अपडेट जारी करने वाला है। इस अपडेट का उद्देश्य गूगल मैसेज पर यूजर्स की सिक्योरिटी को बेहतर करना और स्कैम मैसेज को रोकना है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स को एक पॉप-अप वॉर्निंग दी जाएगी। यह वॉर्निंग यूजर्स को अज्ञात नंबर से आने वाले मैसेज पर क्लिक न करने की वॉर्निंग जारी करेगा।
Google के इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को मौका मिलेगा कि वह इस तरह के फर्जी मैसेज को ओपन करे या नहीं। अगर आपको लगता है कि वह मैसेज आपके लिए व आपके डेटा को नुकसान पहुंचा सकता है, तो आप उस मैसेज को Cancel कर सकेंगे।
रिपोर्ट में इस नए अपडेट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जैसे ही यूजर्स को Unknown नंबर से कोई मैसेज प्राप्त होगा, तो उस को ओपन करने से पहले यूजर्स के सामने एक पॉप-अप स्क्रीन ओपन हो जाएगी। इस स्क्रीन में यूजर को नोटिफाई किया जाए कि यह मैसेज एक ऐसे शख्स द्वारा भेजा गया है, जो कि आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद नहीं है।
ऐसे में मैसेज में भेजा गया लिंक आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसके लिए आपके सामने दो ऑप्शन Continue और Cancel पेश किए जाएंगे। अगर आप मैसेज इग्नोर करना चाहते हैं, तो Cancel पर क्लिक कर सकते हैं। अगर आप रिस्क लेकर मैसेज देखना व लिंक ओपन करना चाहते हैं, तो आप Continue पर क्लिक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language