Google ने सिर्फ Windows के लिए लॉन्च किया कमाल का App, भर-भर के मिलेंगे ये फायदे

क्या आप जानते हैं कि Google ने Windows के लिए एक नया कमाल का सर्च ऐप लॉन्च किया है? यह ऐप आपके कंप्यूटर पर फाइल्स, ऐप्स, Google Drive और इंटरनेट की जानकारी एक ही जगह सर्च करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 17, 2025, 12:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने हाल ही में Windows यूजर के लिए एक नया एक्सपेरिमेंटल App लॉन्च किया है, जो कंप्यूटर पर जानकारी सर्च के तरीके को बदल सकता है। इस App का नाम Google App for Windows रखा गया है और इसे कंपनी के Search Labs प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है। फिलहाल यह केवल अमेरिका के चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। इस App को Windows 10 और उससे नए वर्जन वाले PC पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें आप लोकल फाइल्स, इंस्टॉल्ड ऐप्स, गूगल ड्राइव और इंटरनेट सब कुछ एक ही जगह पर सर्च कर सकते हैं। इसे एक्टिव करने के लिए यूजर को Alt + Space शॉर्टकट दबाना होगा, जिससे स्क्रीन के ऊपर एक सर्च बार खुल जाता है।

क्या यह ऐप Mac के स्पॉटलाइट सर्च जैसा एक्सपीरियंस देगा?

Google का कहना है कि यह नया डिजाइन Windows यूजर्स को वही एक्सपीरियंस देगा, जो Mac यूजर्स लंबे समय से स्पॉटलाइट सर्च के ज़रिए पाते रहे हैं। इस ऐप में सर्च रिज़ल्ट्स को अलग-अलग कैटेगरी में दिखाया जाता है, जैसेApps and websites, Google Drive, Local Files और Online Results, इससे नेविगेशन आसान हो जाता है और यूजर बिना ब्राउजर खोले ही अपनी जरूरत की चीज सर्च कर सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको कोई डॉक्युमेंट ढूंढना है तो यह लोकल स्टोरेज और गूगल ड्राइव दोनों में रिजल्ट्स दिखा देगा।

Google Lens और AI फीचर भी शामिल

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है Google Lens का इंटीग्रेशन, इसके जरिए यूजर्स स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी टेक्स्ट या इमेज को हाइलाइट कर सकते हैं और तुरंत ट्रांसलेशन, कॉपी या वेब लुक-अप जैसे काम कर सकते हैं। यहां तक कि मैथ्स के सवाल हल करना या किसी वाक्य का तुरंत अनुवाद करना भी इस फीचर से आसान हो जाता है। इसके साथ ही इसमें AI मोड भी दिया गया है, जो यूजर के मुश्किल सवालों का जवाब बातचीत की तरह देता है। इसमें गूगल की Generative AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबे Explanation और Reference के साथ उत्तर देत है। यूजर चाहें तो AI रिजल्ट्स, इमेज, वीडियो, शॉपिंग या सामान्य वेब रिजल्ट्स में से मोड बदल सकते हैंसाथ ही इसमें डार्क मोड का ऑप्शन भी मौजूद है

अभी यह ऐप किन लोगों के लिए उपलब्ध है और आगे क्या योजना है?

फिलहाल यह ऐप एक्सपेरिमेंटल टैग के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें कुछ लिमिटेशन हैंयह केवल पर्सनल गूगल अकाउंट पर काम करता है और Google Workspace अकाउंट को सपोर्ट नहीं करता, अभी कंपनी ने इसे सिर्फ अमेरिका के चुनिंदा लोगों तक सीमित रखा है, ताकि पहले फीडबैक लिया जा सके और फिर आगे सुधार किया जा सकेगूगल ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसे दूसरे देशों और भाषाओं में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इतना साफ है कि यह कदम गूगल की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह डेस्कटॉप पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता हैलोकल और क्लाउड सर्च को मिलाकर गूगल विंडोज यूजर्स को ऐसा टूल देना चाहता है, जो उनकी प्रोडक्टिविटी को और तेज कर सकेअगर यह प्रयोग सफल होता है, तो आने वाले समय में यह ऐप दुनिया भर के यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है