Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 03, 2025, 09:58 AM (IST)
Google Gemini App
Google अपने Gemini App को और बेहतर बनाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने पुष्टि की है कि ऐप के लिए एक बड़ा डिजाइन अपग्रेड तैयार किया जा रहा है, जिसे ‘UX 2.0’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है कि यह बदलाव सिर्फ कुछ बटन या आइकन हटाने-बदलने का नहीं होगा, बल्कि पूरे ऐप को नया रूप देने का प्रयास होगा। लंबे समय से यूजर्स की शिकायतें आ रही थीं कि Gemini का इंटरफेस थोड़ा भारा-भरा और कम व्यवस्थित लगता है। इसीलिए गूगल अब इसे ज्यादा सरल, इंटरैक्टिव और यूजर-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी इस अपग्रेड के लॉन्च की कोई तारीख नहीं बताई है। और पढें: Google इस साल पेश करेगा कई नए AI फीचर्स, CEO Sundar Pichai ने दी जानकारी
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने यह तक लिखा कि ChatGPT का इंटरफेस, Gemini से बेहतर और साफ-सुथरा लगता है। खासकर सेटिंग्स को ढूंढने में मुश्किल, कई फीचर्स की गलत जगह पर मौजूदगी और लोडेड लेआउट को लेकर लोग असंतुष्ट थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए गूगल अब एक बेहतर अनुभव देने की कोशिश कर रहा है। गूगल DeepMind के Group Product Manager, लॉगन किलपैट्रिक ने X पर एक पोस्ट में बताया कि कंपनी Gemini को पूरी तरह री-डिजाइन कर रही है। उन्होंने कहा कि UX 2.0 प्रोजेक्ट का लक्ष्य है ऐप को इस्तेमाल करने में आसान बनाना, ताकि यूजर्स को हर फीचर तक आसानी से पहुंच मिले और ऐप पूरी तरह स्मूद रहे। और पढें: Google Gemini ऐप iOS यूजर्स के लिए लाइव, फ्री में कर सकेंगे यूज
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल का फोकस केवल UI यानी इंटरफेस बदलने पर नहीं है। UI सिर्फ ऐप की दिखावट और बटन-आइकन जैसी चीजों को सुधारता है, लेकिन UX यानी यूजर एक्सपीरियंस उस पूरे सफर को बेहतर बनाता है, जिसमें यूजर ऐप को ओपन करने से लेकर उसके फीचर इस्तेमाल करने तक हर सेकंड कैसा महसूस करता है। किलपैट्रिक ने संकेत दिया कि अगले अपडेट में यूजर्स को Gemini के साथ इंटरैक्शन करने का तरीका बदलने वाला है। इसका मतलब है कि ऐप की स्पीड, नेविगेशन और फीचर्स की एक्सेसिबिलिटी को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि यूजर समय बचा सकें और आसानी से अपनी जरूरत का कंटेंट पा सकें।
इसी बीच एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। गूगल पहली बार Gemini का डेस्कटॉप वर्जन तैयार कर रहा है, जो जल्द ही macOS पर उपलब्ध होगा। गूगल के वाइस प्रेसिडेंट जोश वुडवर्ड और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। macOS ऐप आने के बाद यूजर्स को हर बार ब्राउजर खोलकर AI टूल तक पहुंचने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही कंपनी इसमें डेस्कटॉप-स्पेसिफिक फीचर्स भी जोड़ सकती है, जिससे कंप्यूटर पर काम करना और भी आसान और तेज हो जाएगा। हालांकि इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर भी गूगल ने कोई टाइमलाइन नहीं दी है।