
गूगल के सर्च ब्राउजर Chrome की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन क्या आप Google Chrome extensions के बारे में जानते हैं। इन एक्सटेंशन की मदद से यूजर्स स्क्रीनशॉट्स कैप्चर करने से लेकर 10गुणा फास्ट टाइपिंग भी कर सकते हैं। यह एक्सटेंशन यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का काम करते हैं। Chrome Web Store पर एक्सटेंशन मुफ्त में उपलब्ध हैं।
ऑफिस के काम से लेकर स्कूल और कॉलेज के प्रोजेक्ट को पूरा करने में यूजर्स इन Chrome Extension की मदद से ले सकते हैं। काम पूरा होने के बाद यूजर्स इन्हें आसानी से रिमूव भी कर सकते हैं। बताते चलें कि क्रोम को साल 2008 में लॉन्च किया थार यह आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ब्राउजर है। आइए क्रोम ब्राउजर के 5 धांसू एक्सटेंशन के बारे में जानते हैं।
अधिकतर लोग हर एक वेबसाइट की लॉगइन डिटेल्स और पासवर्ड याद नहीं रखते हैं। ऐसे यूजर्स लास्ट पास क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें Two Step Authentication का भी फीचर मिलता है। यह एक पासवर्ड मैनेजर है। हालांकि क्रोम एक्सटेंशन पर भी पासवर्ड सेव करने का ऑप्शन है, लेकिन उसे कोई दूसरा यूजर्स आसानी से ओपेन कर सकता है।
गूगल क्रोम एक्सटेंशन Loom की मदद से यूजर्स स्क्रीन रिकॉर्डिंग और वेब कैम को सिर्फ सिंगल क्लिक से ओपेन कर सकते हैं। इससे यूजर्स अपनी प्रोडक्टिविटी को चेक कर सकते हैं और वीडियो को 720p, 1080p, 1440p या 4K HD फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर सकते हैं।
ऑफिस या फिर कॉलेज में किसी प्रोफेसर को ईमेल लिखना है, तो गलत स्पेलिंग छवि धूमिल कर सकती है। ऐसे में Grammarly एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर अंग्रेजी की स्पेलिंग ठीक कर सकते हैं। यह एक्टेंशन अंग्रेजी के सेंटस फ्रेमिंग को भी बेहतर करने की सुविधा देता है।
Toggl Track एक्सटेंशन से यूजर्स अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं। इसमें किसी भी एक Tab को ब्लॉक किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स किन-किन वेबसाइट्स पर कितना समय देता है, उसको भी ट्रैक कर सकते हैं। इसे क्रोम वेब स्टोर पर जाकर एड कर सकते हैं।
HyperWrite एक्सटेंशन से यूजर्स ज्यादा तेज काम कर सकते हैं। क्रोम वेब स्टोर को लेकर डेवलपर का दावा है कि यह नोटपैड या फिर अन्य राइटिंग पैड की तुलना में 10 गुना ज्यादा फास्ट लिखने की सुविधा देता है। दरअसल, टाइपिंग के दौरान यह पूरे एक सेंटेंस की सुविधा देता है।
क्रोम ब्राफजर में किसी एक्टेंशन को शामिल करना है तो उसके लिए पहले तो क्रोम वेब स्टोर पर जाएं। इसके बाद यूजर्स सर्च बार में अपने एक्टेंशन को सर्च करके उसे ओपेन करें और Add To Extensions पर क्लिक करके उसे ब्राउजर में शामिल कर सकता हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language