31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Messages में हुआ बड़ा बदलाव, अब कॉन्टैक्ट में दिखाई देगी प्रोफाइल फोटो

Google Messages में बड़ा बदलाव हुआ है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को ऐप में कॉन्टैक्ट के आगे प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म से मैग्निफाइंग ग्लास आइकन को भी हटाया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 21, 2023, 01:52 PM IST

google messages

Story Highlights

  • Google Messages ऐप अपडेट हो गया है।
  • यूजर्स को अब कॉन्टैक्ट में प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी।
  • कंपनी ने मैग्निफाइंग ग्लास आइकन को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

टेक जाइंट Google ने हाल ही में अपनी मैसेजिंग सेवा गूगल मैसेज (Google Messages) में RCS (Rich Communication Services) को अपडेट किया। साथ ही, रीड रिसिप्ट आइकन को भी जोड़ा गया। इस कड़ी में अब कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर कॉन्टैक्ट प्रोफाइल फोटो को ऐड किया है, जो यूजर्स को मैसेज कन्वर्सेशन के टॉप में दिखाई देगी।

कॉन्टैक्ट में दिखेगी प्रोफाइल फोटो

9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल मैसेज ऐप में यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट पर क्लिक करके गूगल कॉन्टैक्ट ओपन कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेशन के बाद यूजर्स को अब कॉन्टैक्ट में प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देंगी।

ये प्रोफाइल फोटो ठीक वैसी ही दिखाई देंगी, जैसे कि फेसबुक मैसेंजर और टेलीग्राम में अवतार या प्रोफाइल फोटो दिखाई देती हैं। कंपनी का कहना है कि अभी प्रोफाइल फोटो फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसका अपडेट जल्द ही सभी यूजर्स को मिलेगा।

हटा मैग्निफाइंग ग्लास आइकन

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म में मैग्निफाइंग ग्लास आइकन को हटा दिया है और उसकी जगह ‘Search’ ऑप्शन को ऐड किया गया है। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।

चल रही इस फीचर की टेस्टिंग

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस वक्त मैसेज ऐप में वॉइस मैसेज जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह फीचर गोल आइकन के रूप में प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगा और यूजर्स को मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए आइकन पर कुछ सेकेंड प्रेस करके रखना होगा।

कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह फीचर ठीक व्हाट्सऐप वॉइस मैसेज सुविधा की तरह काम करेगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि वॉइस मैसेज फीचर को कब तक रोलआउट किया जाएगा।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि गूगल ने इस साल की शुरुआत में गूगल मैसेज में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर को ऐड किया था, जो कि वर्तमान में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। गूगल का कहना है कि इस सुविधा के प्लेटफॉर्म पर मौजूद होने से यूजर के मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। इन मैसेज को केवल सेंडर और रिसीवर ही देख सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language