
Facebook की तरह Facebook Messenger का भी इस्तेमाल दुनियाभर में खूब किया जाता है। इस एप्लिकेशन के जरिए दोस्तों के साथ चैटिंग और वीडियो व ऑडियो कॉल की जा सकती है। यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐप में कई फीचर्स को जोड़ा गया है, जिनमें AI बैकग्राउंड और HD कॉलिंग शामिल हैं। कंपनी का मानना है कि इन सुविधाओं के आने से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और ऐप चलाने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा।
फेसबुक मैसेंजर में अब यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान AI बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। इससे वीडियो कॉल को मजेदार बनाया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स वीडियो कॉल के साइडबार में बने इफेक्ट्स सेक्शन में जाकर अपनी पसंद के बैकग्राउंड को चुन सकते हैं।
Meta ने फेसबुक मैसेंजर में एचडी फीचर को ऐड किया है, जिसकी मदद से एचडी फॉरमेट में वीडियो कॉल की जा सकती है। इससे पहले के मुकाबले अब बेहतर स्पष्टता के साथ वीडियो कॉल की जा सकेगी। इसके अलावा, ऐप में Noise Suppression फंक्शन को भी ऐड किया है, जो बाहरी आवाज को रोकता है।
मैसेंजर में ऑडियो और वीडियो मैसेज फीचर को लाया गया है। इसके आने से अब यूजर्स अपने दोस्तों को ऑडियो और वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को रिकॉर्ड मैसेज बटन पर क्लिक करना होगा।
अब यूजर्स फेसबुक मैसेंजर में वॉइस असिस्टेंट सिरी (Siri) पर कमांड देकर भी मैसेंजर पर कॉल करने के साथ मैसेज भेज पाएंगे।
कंपनी ने ऊपर बताए गए फीचर्स को लॉन्च कर दिया है, लेकिन इनका सपोर्ट अभी तक यूजर्स को नहीं मिला है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों नई सुविधाओं को यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language