
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 14, 2025, 04:17 PM (IST)
Meta के स्वामित्व वाले Facebook ऐप पर एक बार फिर से नौकरी वाला फीचर आ गया है। यह Job Listing फीचर है, जिसे कंपनी ने साल 2022 में अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया था। वहीं, अब कंपनी ने एक बार फिर से इस फीचर को रिलीज कर दिया है। इस फीचर का उद्देश्य लोगों को एंट्री-लेवल रोल, ट्रेड जॉब व सर्विस पॉजिशन वाली नौकरियां आसानी से घर बैठे मिल जाएं। इस फीचर को फेसबुक के Marketplace टैब में लिस्ट किया गया है। आइए जानते हैं किन यूजर्स को मिलेगा इस फीचर का एक्सेस। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
Meta ने अपने लेटेस्ट ब्लॉगपोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि वह एक बार फिर से Facebook पर Job Listing फीचर रिलीज कर रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर फिलहाल अमेरिका में रिलीज किया गया है, जिसके जरिए आसानी से लोकल जॉब सर्च कर सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि यदि प एंट्री-लेवल, ट्रेड व सर्विस इंडस्ट्री से जुड़ी नौकरियां ढूंढ रहे हैं, तो आप अब फेसबुक के जरिए अपने आसपास की वैकेंसी को देख सकते हैं। और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में Facebook ऐप ओपन करें। और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज
2. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Marketplace वाले टैब पर टैप करना है।
4. इसके बाद आपको नया Jobs का टैब दिखेगा। इस टैब पर क्लिक करके आप न केवल नई जॉब सर्च कर सकते हैं बल्कि जॉब क्रिएट भी कर सकते हैं।
आपको बता दें, Facebook पर पहले भी Job Listing फीचर था। इस फीचर को कंपनी ने साल 2022 में प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। हालांकि, अब लंबे इंतजार के बाद इसे दोबारा से फेसबुक पर रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद LinkedIn को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह फीचर अमेरिका में ही उपलब्ध है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में इसे भारत व अन्य जगहों के लिए भी रिलीज कर दिया जाएगा।