comscore

Facebook और Instagram Reels में आया AI audio ट्रांसलेशन और Lip-syncing फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

Facebook और Instagram Reels में AI audio ट्रांसलेशन और Lip-syncing फीचर दस्तक दे चुका है। यहां जानें कैसे इस फीचर को करें इस्तेमाल।

Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2025, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने अपने Facebook और Instagram यूजर्स के लिए AI audio ट्रांसलेशन और Lip-syncing फीचर्स रोलआउटस किए हैं। इन फीचर के जरिए क्रिएटर्स अपनी रील्स को ग्लोबल मार्केट तक वायरल कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो कि विदेशी भाषा नहीं जानते। ऐसे में एआई के जरिए न केवल वह अपनी रील्स को विदेशी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे बल्कि वह Lip-syncing की मदद से अपनी रील्स वीडियो में को विदेशी भाषा में रिलीज कर सकेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने Meta Connect 2024 के दौरान इस फीचर का ऐलान किा था। वहीं, अब इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल, इस फीचर को ग्लोबली ही रिलीज किया गया है। अभी यह फीचर अंग्रेजी से स्पैनिश भाषा में ही ट्रांसलेट कर सकता है। हालांकि, आने वाले दिनों में इस फीचर में अन्य भाषाओं के सपोर्ट को भी एड कर दिया जाएगा। Lip-syncing फीचर के जरिए टूल ऐसी ऑडियो जनरेट करता है, जो कि क्रिएटर की टोन से मैच करती है। इसके अलावा, उन्हें लिप मूवमेंट के साथ वॉइस मैच करने का भी फीचर प्राप्त होगा।
जैसे कि हमने बताया यह फीचर Facebook और Instagram के Reels फीचर पर ही उपलब्ध है। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी इस फीचर का इस्तेमाल केवल वहीं यूजर्स कर सकते हैं, जिनके Instagram व Facebook पर 1000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा, जिन यूजर्स के अकाउंट पब्लिक है, वो भी इसको एक्सेस कर सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

How to use it

1. जब भी आप इंस्टाग्राम पर कोई रील्स बनाएंगे, तो इस फीचर के तहत आपको “Translate your voice with Meta AI” का ऑप्शन दिखाई देगा।

2. वॉइस ट्रांसलेट करने के लिए आपको रील पब्लिश करने से पहले इस फीचर को सिलेक्ट करना होगा।

3. यहीं आपको Lip-syncing फीचर चुनने का भी ऑप्शन मिलने वाला है।

4. इसके अलावा, आपको AI-translated वर्जन को रिव्यू करने का भी ऑप्शन रील पब्लिश करने से पहले मिलेगा।