
Twitter के लोगो के बाद अब लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ने Tweet का नाम भी बदल दिया गया है। Elon Musk द्नारा कंपनी खरीदने के बाद से कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ट्विटर की कई सर्विस को पेड कर दिया गया है। अब एलन मस्क ट्विटर को एक फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। हाल में ट्विटर को लोगो को ब्लू चिड़िया की जगह X से रिप्लेस किया गया था। वहीं, अब ट्वीट का नाम बदलकर पोस्ट कर दिया गया है। जी हां, अब आपको ट्विटर पर भी फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि जैसे पोस्ट बटन मिल रहा है डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Twitter ने ट्वीट का नाम बदलकर पोस्ट कर दिया है। अब आपको ट्विटर होम पेज पर ट्वीट की जगह पोस्ट बटन मिलेगा। वेब वर्जन के लिए इसे लागू कर दिया गया है। अब ट्विटर यूजर्स ट्वीट की जगह पोस्ट करने में सक्षम हैं।
हालांकि, एंड्रॉयड और iOS ऐप पर अभी भी ट्वीट बटन पर ही दिख रहा है। हालांकि, जल्द कंपनी इसे भी पोस्ट में बदल देगी।
स्क्रीनशॉट के अनुसार, For you सेक्शन के नीचे राइट साइड में जहां आपको ट्वीट का बटन मिलता था। अब वहां पोस्ट के लिए बटन आ रहा है। कंपनी ऐप वर्जन के लिए भी जल्द ट्वीट का नाम बदल देगा।
इससे पहले कंपनी ने ट्वीटर का लोगो भी बदला है। ट्विटर के ब्लू बर्ड की जगह नया एक्स लोगो दिखने लगा है। साथ ही, ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट का नाम भी बदलकर अब X कर दिया ग या है।
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
हाल में ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर के लिए एक नया फीचर जुड़ गया है। अब ट्विटर ब्लू यूजर्स ट्विटर पर उपलब्ध सभी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। ट्विटर अपने सभी ब्लू सब्सक्राइबर को सारी वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है। हालांकि, कंपनी ने इस फीचर को कुछ रीस्ट्रिक्शन्स के साथ पेश किया है।
इसके अलावा, मस्क ने अब यह भी कन्फर्म कर दिया है कि यूजर्स को जल्द ट्विटर में केवल डार्क मोड ही मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।This platform will soon only have “dark mode”. It is better in every way.
TRENDING NOW
— Elon Musk (@elonmusk) July 27, 2023
Author Name | Mona Dixit
Select Language