comscore

Elon Musk का बड़ा ऐलान, Twitter कंटेंट सब्सक्रिप्शन में करेगा 10 प्रतिशत की कटौती

Elon Musk ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वह ट्विटर कंटेंट सब्सक्रिप्शन में से 10 प्रतिशत कट लेगा। पिछले काफी समय से यह खबर चर्चा में थी और इसे एलन मस्क ने कन्फर्म कर दिया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 29, 2023, 02:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter कंटेंट सब्सक्रिप्शन में 10 प्रतिशत कटौती करेगा।
  • Elon Musk ने ट्वीट करके जानकारी दी है।
  • मस्क ने बताया कि कंपनी 12 महीने के बाद अपना हिस्सा लेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter के मालिक बनते ही Elon Musk ने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। अब ट्विटर के CEO Elon Musk ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले साल के बाद यानी 12 महीने के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन में 10 प्रतिशत की कटौती करेगा। इसका कारण बताते हुए कंपनी ने कहा कि वह अपने रेवेन्यू सोर्स में विविधता लाने के लिए वेबसाइट पर कंटेंट को मोनेटाइज करना चाहती है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

Twitter करेगा कंटेंट सब्सक्रिप्शन में कटौती

एलन मस्क ने कहा कि कंपनी कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर पहले 12 महीने तक कटौती नहीं करेगी। अक्टूबर में बंद हुए अपने $44 बिलियन (लगभग 3,59,700 करोड़ रुपये) के अधिग्रहण के कारण पिछले साल कंपनी के विज्ञापन रेवन्यू आय में गिरावट आई थी। इसके बाद मस्क रेवन्यू बढ़ाने के लिए ट्विटर पर बदलाव ला रहे हैं। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

दूसरे साल में नहीं लेगा अधिक प्रतिशत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मस्क ने यह भी कहा कि iOS और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर कंपनी के सब्सक्रिप्शन में कटौती दूसरे साल में घटकर 15 प्रतिशत रह जाएगी। बता दें कि पहले साल यह 30 प्रतिशत थी। news और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज

सभी अकाउंट के लिए हटाए गए ब्लू टिक

ऐसा पहली बार नहीं है, जब Twitter ऐसे कोई बड़े फैसले ले रहा है। इससे पहले भी हाल में मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट्स को लेकर एक अहम कदम उठाया है। अब सभी यूजर्स को अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिक पाने के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी ने पुराने अकाउंट को मिले हुए सभी ब्लू टिक अब हटा दिए हैं।

हाल में लोकप्रिय अभिनेता समेत कई लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हट गए हैं। इसके बाद से कई अकाउंट ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेना शुरू हो गया है।

Twitter Verified अकाउंट को मिलेगी प्रायरिटी

अब कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि Twitter Verified अकाउंट को प्रायरिटी मिलेगी। इसका मतलब है कि वेरिफिकेशन बैज वाले अकाउंट्स के ट्वीट्स को प्रायरिटी मिलेगी। इसके अलावा एलन मस्क ने ट्विटर सेफ्टी और ट्रांसपेरेंसी को ज्यादा बेहतर बनाने की घोषणा भी की है। मस्क ने ट्वीट करके बताया कि ट्विटर की ट्रांसपेरेंसी और फेयरनेस को इंप्रूव किया जा रहा है, लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है।