
Twitter के मालिक बनते ही Elon Musk ने लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। अब ट्विटर के CEO Elon Musk ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले साल के बाद यानी 12 महीने के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन में 10 प्रतिशत की कटौती करेगा। इसका कारण बताते हुए कंपनी ने कहा कि वह अपने रेवेन्यू सोर्स में विविधता लाने के लिए वेबसाइट पर कंटेंट को मोनेटाइज करना चाहती है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें।
एलन मस्क ने कहा कि कंपनी कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर पहले 12 महीने तक कटौती नहीं करेगी। अक्टूबर में बंद हुए अपने $44 बिलियन (लगभग 3,59,700 करोड़ रुपये) के अधिग्रहण के कारण पिछले साल कंपनी के विज्ञापन रेवन्यू आय में गिरावट आई थी। इसके बाद मस्क रेवन्यू बढ़ाने के लिए ट्विटर पर बदलाव ला रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मस्क ने यह भी कहा कि iOS और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर कंपनी के सब्सक्रिप्शन में कटौती दूसरे साल में घटकर 15 प्रतिशत रह जाएगी। बता दें कि पहले साल यह 30 प्रतिशत थी।
For the next 12 months, Twitter will keep none of the money. Content creators will receive whatever money Twitter receive from subscriptions.
Twitter’s goal is to maximize creator prosperity. pic.twitter.com/S1qCapq7SV
— DogeDesigner (@cb_doge) April 28, 2023
ऐसा पहली बार नहीं है, जब Twitter ऐसे कोई बड़े फैसले ले रहा है। इससे पहले भी हाल में मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट्स को लेकर एक अहम कदम उठाया है। अब सभी यूजर्स को अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिक पाने के लिए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी ने पुराने अकाउंट को मिले हुए सभी ब्लू टिक अब हटा दिए हैं।
हाल में लोकप्रिय अभिनेता समेत कई लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हट गए हैं। इसके बाद से कई अकाउंट ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेना शुरू हो गया है।
अब कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि Twitter Verified अकाउंट को प्रायरिटी मिलेगी। इसका मतलब है कि वेरिफिकेशन बैज वाले अकाउंट्स के ट्वीट्स को प्रायरिटी मिलेगी। इसके अलावा एलन मस्क ने ट्विटर सेफ्टी और ट्रांसपेरेंसी को ज्यादा बेहतर बनाने की घोषणा भी की है। मस्क ने ट्वीट करके बताया कि ट्विटर की ट्रांसपेरेंसी और फेयरनेस को इंप्रूव किया जा रहा है, लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language