03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Dor Play भारत में लॉन्च, 400 से कम में मिल 20+ OTT का सब्सक्रिप्शन और 300+ टीवी चैनल

Dor Play ऐप भारत में लॉन्च हो गया है। इस ऐप के तहत यूजर्स को एक ही जगह 20 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन और 300 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 06, 2025, 04:32 PM IST

Dor Play

Streambox Media ने ऑन-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप Dor Play लॉन्च कर दिया है। इस ऐप में एक-दो या तीन नहीं बल्कि एक साथ 20+ से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, ऐप में 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में डोर टीवी ओएस और 24 ओटीटी ऐप्स तक एक्सेस के साथ भारत की पहली सब्सक्रिप्शन बेस्ड टेलीविजन सर्विस डोर लॉन्च की थी। आइये, जानते हैं कि Dor Play में आपको किस-किस OTT का सब्सक्रिप्शन और टीवी चैनल्स का एक्सेस मिल रहा है।

Dor Play में मिल रहा इन OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन

मोबाइल-ओनली सर्विस Dor Play में यूजर्स को Disney+Hotstar, Zee5, Sony LIV, Lionsgate Play, Sun Nxt, Aha, Discovery+, Fancode, ETV Win, Chaupal, Dollywood Play, Nammaflix, ShemarooMe, Stage, Sun NXT, TravelXP, Raj TV, VR OTT, Playflix, OTT Plus और DistroTV जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन और 300 से ज्यादा टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

इस ऐप को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए दो ‘ट्रेंडिंग’ और ‘अपकमिंग’ सेक्शन भी मिल रहे हैं। मूड बेस्ड फिल्टर आपकी भावनाओं के अनुसार सबसे अच्छे कंटेंट का सुझाव देते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने पसंदीदा एक्टर के आधार पर भी सर्च कर सकते हैं ताकि आप सीधे अपनी पसंदीदा कंटेंट देख सकें।

कैसे करें डाउनलोड?

आईफोन यूजर्स इसे Apple App Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

कैसे लें सब्सक्रिप्शन

Dor Play ऐप का सब्सक्रिप्शन आप लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से ले सकते हैं। सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद आपको एक कूपन मिलेगा। इसके जरिए आप मोबाइल नंबर से सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कर सकते हैं।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत?

इस ऐप के सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 रुपये है। 399 रुपये में आप तीन महीने के लिए ऐप का यूज कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language