
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 19, 2024, 03:31 PM (IST)
ChatGPT on WhatsApp: OpenAI के पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT को अब यूजर्स व्हाट्सऐप पर भी एक्सेस कर सकेंगे। इससे पहले इसे एक्सेस करने के लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आप बिना ऐप डाउनलोड किए और वेब वर्जन पर जाए बिना चैटजीपीटी को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। यह चैटबॉट पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर आ चुका है। OpenAI ने चैटजीपीटी को डेडिकेटेड एक नंबर सार्वजनिक किया है, जिसे आप अपने फोन में सेव करके चैटजीपीटी को अपने फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
OpenAI ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए ऐलान किया है कि अब यूजर्स ChatGPT को अपने WhatsApp पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस नंबर को डायल करके आप चैटजीपीटी को फोन भी लगा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सर्विस फिलहाल US और कनाडा के लिए जारी की गई है। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
Oh, Canada 🇨🇦—you can now call 1-800-ChatGPT from Canadian phone numbers, too! https://t.co/TPQudE2jyT
और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
— OpenAI (@OpenAI) December 18, 2024
1. OpenAI ने ChatGPT के लिए ऑफिशियल नंबर जारी किया है, जिसे आप अपने फोन में सेव करके व्हाट्सऐप पर चैटजीपीटी एक्सेस कर सकतें हैं।
2. ChatGPT नंबर (1-800-242-8478) को फोन में सेव कर लें।
3. अब व्हाट्सऐप ओपन करें और अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें।
4. इसके बाद आप इस कॉन्टेक्ट के जरिए व्हाट्सऐप पर ChatGPT से चैट कर सकेंगे।
5. आप टेक्स्ट सेक्शन में अपने सभी सवाल टाइप करके सेंड कर सकते हैं।
6. इसके बाद ChatGPT आपके सवाल का जवाब चैट के जरिए ही व्हाट्सऐप पर देगा।
OpenAI के इस नए अपडेट के साथ ChatGPT को पहले से ज्यादा एक्सेसिबल बनाया गया है। पहले इस चैटबॉट को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन में एक ऐप अलग से डाउनलोड करनी होती थी। इसके अलावा, वेबसाइट के जरिए इस चैटबॉट को इस्तेमाल किया जा सकता था। हालांकि, अब आप अपने फोन में मौजूद व्हाट्सऐप के जरिए ही इस चैटबॉट को इस्तेमाल कर सकेंगे। यह नया अपडेट खुद Meta AI को टक्कर दे सकता है।