comscore

WhatsApp पर ऑटोमैटिक होगा मैसेज का रिप्लाई, जानें ChatGPT का कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp पर अगर ऑटोमैटिक चैट रिप्लाई को सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड सिस्टम है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 27, 2023, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp का यह फीचर ऑफिशियल जारी नहीं किया है।
  • WhatsApp के इस फीचर की जानकारी एक डेवलपर ने दी है।
  • व्हाट्सऐप के इस फीचर के लिए Python script का इस्तेमाल करना होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पर अगर आप ऑटोमैटिक चैटिंग का ऑप्शन खोज रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि जल्द ही ऑटोमैटिक रिप्लाई का ऑप्शन यूजर्स तक पहुंच सकता है। यह रिप्लाई टेक्स्ट मैसेज के रूप में जाएगा। इसके लिए यूजर्स को Python script का इस्तेमाल होगा, जो इंटीग्रेटेड ChatGPT है। इस फीचर की जानकारी developer Daniel Gross की मदद से सामने आई है। हालांकि अभी इस फीचर को ऑफिशियल नहीं किया है और फेसबुक की पेरेंटल कंपनी Meta ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

व्हाट्सऐप पर न्यू ChatGPT की मदद से developer Daniel Gross ने इस फीचर की जानकारी शेयर की है। इसमें डेवलपर ने Java Script को इनेबल करना होगा। इसके लिए एक लंबे प्रोसेस को फॉलो करना होगा। हालांकि हम इस प्रोसेस में आगे बढ़ने का सलाह नहीं देते हैं। यह आपके डाटा और स्मार्टफोन को हानी पहुंचा सकते हैं। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

Bing और ब्राउजर Edge में शामिल हुए ये फीचर्स

व्हाट्सऐप के अलावा ChatGPT का इस्तेमाल करके माइक्रोसॉफ्ट ने Bing और ब्राउजर Edge में नए फीचर्स को शामिल किया है। Bing ब्राउजर काफी चर्चा में है। माइक्रोसॉफ्ट के Bing और Edge ब्राउजर में नया अपडेट आने के बाद यूजर्स वेब पेज पर स्थित बड़े और लंबे कंटेंट को संक्षिप्त (समराइज) करने में आसानी होगी। इसके लिए Run Comparisons और Create Content जैसे ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। news और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग

AI Bing के फायदे

इसके लिए किभी PDF File को ओपेन करें, जो किसी कंपनी या कोई सरकारी रिपोर्ट भी हो सकती है। ज्यादा पन्नो वाली रिपोर्ट पढ़ने में काफी समय लगेगा। ऐसे में यूजर्स चैटबॉट को ओपेन कर उस रिपोर्ट की जरूरी बातों को बताने को कहा। इसके बाद वह लंबी चौड़ी रिपोर्ट कुछ पैराग्राम में कंवर्ट हो जाएगा।