
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 08, 2025, 11:14 AM (IST)
भारत में बनी Zoho की मैसेजिंग ऐप Arattai इन दिनों चर्चा में है। कुछ ही हफ्तों में इस ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और अब इसमें जल्द ही AI फीचर्स जोड़ने की तैयारी चल रही है। Zoho के CEO मणि वेंबु ने बताया कि आने वाले महीनों में कंपनी अपने खुद के AI सिस्टम Zia AI को Arattai में इंटीग्रेट कर सकती है, फिलहाल यह ऐप साधारण चैटिंग ऐप की तरह दिखता है, लेकिन आने वाले अपडेट्स के साथ इसमें ऐसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे जो इसे WhatsApp और Telegram जैसे बड़े ऐप्स की टक्कर में ला देंगे। और पढें: WhatsApp के बाद Arattai ऐप अब GPay-PhonePe को टक्कर देगा Zoho, आ गए POS डिवाइस
मणि वेंबु के मुताबिक, अब AI किसी भी सॉफ्टवेयर के लिए एक्स्ट्रा फीचर नहीं, बल्कि जरूरी हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा “हम चाहते हैं कि जहां जरूरत हो वहां AI को जोड़ा जाए। चाहे वह संदिग्ध मैसेज को पहचानना हो या यूजर को रिप्लाई करने में मदद देना ये सभी क्षेत्र हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं।” Zoho का Zia AI एक बड़ा लैंग्वेज मॉडल (LLM) है, जो ChatGPT और Gemini की तरह काम करता है। इसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था और यह पहले से ही Zoho Mail, CRM और Writer जैसे बिजनेस टूल्स में इस्तेमाल हो रहा है। और पढें: WhatsApp vs Arattai: फीचर्स से लेकर खासियतें तक 7 पॉइंट्स में समझे दोनों App में अंतर
Zoho का दावा है कि Zia AI पूरी तरह प्राइवेट क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करता है, यानी यूजर्स का डेटा कहीं बाहर नहीं भेजा जाता और न ही किसी बाहरी मॉडल के लिए ट्रेनिंग में इस्तेमाल होता है। यही प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा अब Arattai App में भी लागू की जाएगी। मणि वेंबु ने कहा “हमने अपने बिजनेस ऐप्स में Zia के जरिए मजबूत AI क्षमताएं बनाई हैं, अब हम वही अनुभव Arattai यूजर्स को देने की कोशिश करेंगे।” Zoho का कहना है कि उनका फोकस है प्राइवेसी, AI और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस को एक साथ जोड़ना, वो भी बिना किसी विज्ञापन या थर्ड-पार्टी डेटा शेयरिंग के। और पढें: WhatsApp को टक्कर देने आया देसी Arattai ऐप, सरकार ने कहा स्वदेसी अपनाओ
पिछले कुछ हफ्तों में Arattai App की डाउनलोडिंग में 100 गुना तक उछाल देखा गया है। इसे “India’s answer to WhatsApp” कहा जा रहा है। अभी इसमें केवल बेसिक चैट फीचर्स हैं, लेकिन जल्द ही AI की मदद से यह और स्मार्ट बनेगा। दुनियाभर में WhatsApp और Telegram जैसे प्लेटफॉर्म भी AI टूल्स जोड़ रहे हैं, जिनसे यूजर अपने चैट्स को समराइज कर सकते हैं, ऑटो-रिप्लाई पा सकते हैं या चैट में ही इमेज बना सकते हैं। ऐसे में Zoho का यह कदम भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव ला सकता है। मणि वेंबु का कहना है कि कंपनी जल्द ही Arattai का ऑफिशियल लॉन्च करने जा रही है और यह ऐप पूरी तरह भारतीय टेक्नोलॉजी और प्राइवेसी पर आधारित होगा।