
अमेरिकन कंपनी एप्पल (Apple) ने अपने आईपैड (iPad) यूजर्स के लिए दो नए ऐप पेश किए हैं। इनका नाम Final Cut Pro और Logic Pro है। इन दोनों ऐप्लिकेशन में मल्टी-टच की सुविधा दी गई है। कंपनी का मानना है कि इनसे वीडियो क्रिएटर्स की प्रोडक्टीविटी बूस्ट होगी और वह बेहतर वीडियो बना सकेंगे। इन दोनों ऐप को एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि, ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।
कंपनी ने इस ऐप में मैग्नेटिक टाइमलाइन बटन और जॉग व्हील दिया है। इन दोनों फीचर की मदद से यूजर तेजी से वीडियो एडिट कर पाएंगे। साथ ही, इस ऐप्लिकेशन में लाइव ड्रॉइंग फीचर मिलेगा, जिसे एप्पल पेंसिल की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप में कैमरा मोड भी मिलता है। इस सुविधा दी मदद से यूजर हाई-क्वालिटी की वीडियो शूट कर सकेंगे।
फाइनल कट प्रो ऐप में मल्टी-कैम वीडियो एडिटिंग दी गई है। इसके आने से यूजर वीडियो क्लिप्स को आसानी से सिंक्रनाइज कर सकेंगे और एक क्लिक में वीडियो क्लिप के एंगल को बदल पाएंगे। इसके साथ ही यूजर को ऐप में ग्रीन स्क्रीन के बिना बैकग्राउंड चेंज करने से लेकर फूटेज को क्रॉप करने तक की सुविधा मिलेगी। वहीं, यह ऐप Magic Keyboard को सपोर्ट करता है।
यह ऐप भी ऊपर वाले ऐप्लिकेशन की तरह मल्टी-टच फीचर से लैस है और इसके साथ मैजिक की-बोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप में जेस्चर कंट्रोल मिलता है, जिससे यूजर आसानी से ऐप में नेविगेट करने के साथ सॉफ्टवेयर इंस्ट्रूमेंट प्ले तक कर सकते हैं। इस ऐप एप्पल ऐप स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है।
लॉजिक प्रो ऐप में साउंड ब्राउजर मौजूद है, जिसमें यूजर ऑडियो पैच, इंस्ट्रूमेंट पैच और लूप्स को स्टोर करके रख सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में Step Sequencer मिलता है, जो यूजर्स को ड्रम पैटर्न और मैलोडी प्रदान करता है।
आपको बता दें कि आईफोन मेकर कंपनी एप्पल के दोनों नए ऐप Final Cut Pro और Logic Pro फ्री नहीं हैं। कंपनी के मुताबिक, दोनों ऐप की सब्सक्रिप्शन को 499 रुपये प्रति माह के चार्ज पर खरीदा जा सकता है। जबकि दोनों ऐप्स को सालभर इस्तेमाल करने के लिए 4,999 रुपये का चार्ज देना होगा। इन ऐप्लिकेशन को 23 मई से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language