comscore

Android यूजर्स की सेफ्टी होगी पहले से ज्यादा मजबूत, Google लाया खास फीचर!

Google ने Android Safe Browsing पेज रोलआउट करना शुरू कर दिया है। लीक की मानें, तो यह फीचर Google Pixel और Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स में स्पॉट किया गया है। जानें क्या है यह नया पेज और कैसे यूजर्स को करेगा प्रोटेक्ट।

Published By: Manisha | Published: Feb 14, 2024, 07:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google ने नया Android Safe Browsing पेज किया रोलआउट
  • फर्जी लिंक प्रोवाइड करने वाली ऐप्स से करेगा आपको अलर्ट
  • Google Pixel और Samsung स्मार्टफोन में स्पॉट हुआ यह पेज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Android Safe Browsing page: Google ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ‘Android Safe Browsing’ नाम का नया सेफ्टी पेज पेश किया है। इस पेज की जानकारी लेटेस्ट लीक के जरिए सामने आई है। लीक की मानें, तो यह पेज एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल पर सेफ ब्राउजिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। इसके अलावा, यह फीचर उन्हें फर्जी व मलिशियल लिंक का भी अलर्ट देगा। लीक में बताया गया है कि यह फीचर Google Pixel और Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स में स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस फीचर को अन्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

@MishaalRahman नामक यूजर ने X (Twitter) के जरिए ‘Android Safe Browsing’ पेज की जानकारी दी। यूजर ने एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि Google ने ‘Android Safe Browsing’ पेज रोलआउट करना शुरू कर दिया है। साथ ही यह फीचर Google Pixel और Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स में स्पॉट किया गया है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

क्या है Android Safe Browsing पेज?

Android Safe Browsing पेज का उद्देश्य यूजर्स को सेफ ब्राउजिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना है। यह पेज आपको सिक्योरिटी थ्रेट्स, हार्मफुल लिंक व वेबपेज आदि से बचाकर रखेगा। यह पेज आपको उन ऐप्स से सचेत करेगा, जो कि आपको फर्जी व फिशिंग लिंक पर ले जाती हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपने न्यूज ऐप में मौजूद किसी ऐसे लिंक पर क्लिक कर दिया, जो कि आपको किसी फर्जी वेबसाइट पर ले जाए… तो गूगल का यह पेज आपको लिंक पर क्लिक करने से पहले अलर्ट करेगा।

जैसे कि हमने बताया ट्विटर पोस्ट में जानकारी दी गई है कि यह पेज Google Pixel और Samsung Galaxy स्मार्टफोन में स्पॉट हुआ है। अगर आपके पास दोनों में से किसी भी ब्रांड का स्मार्टफोन है, तो आप भी इस नए सेफ्टी पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर Security & privacy में जाना होगा। इसके बाद More security and privacy में जाकर आपको Android Safe Browsing पेज दिखाई देगा।