comscore

दमदार डिस्प्ले और 50MP कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आएंगे Motorola के ये दो 5G Phone

Moto G53 5G और Moto G73 5G भारत में लॉन्चिंग को तैयार है। इन फोन में रियर पैनल पर 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जर भी मिलेगा।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 16, 2023, 10:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Moto G53 5G और Moto G73 5G हाल ही में BIS पर नजर आए थे।
  • Moto G53 5G को चीनी बाजार में लॉन्च किया जा चुका है और अब इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
  • Moto G73 5G में MediaTek Dimensity 930 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola दो नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की प्लानिंग कर रहा है, जिनके नाम Moto G53 5G और Moto G73 5G होंगे। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले प्रमोशनल मटेरियल सामने आ गया है। इससे मोबाइल के कई स्पेसिफिकेशन, कैमरा डिटेल्स और कई जानकारी सामने आई है। इस मोबाइल को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे इसकी इंडिया लॉन्चिंग के संकेत मिले हैं। यह मोबाइल दमदार डिस्प्ले और 50MP के कैमरे के साथ लॉन्च होंगे। Moto G53 5G मोबाइल बीते महीने चाइना के बाजार में लॉन्च हो चुका है। news Also Read: Motorola Signature launches in India with Snapdragon 8 Gen 5, Moto Watch tags along: Price, specs

Moto G53 5G और Moto G73 5G के लेटेस्ट लीक्स की बात करें तो इन मोबाइल के प्रोमो मैटेरियल सामने आने से कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स वाला डिस्प्ले और 50MP का कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए इन मोबाइल की खूबियों के बारे में जानते हैं। news Also Read: Motorola Signature, Moto Watch India launch today: Expected price, specs, how to watch LIVE

Moto G53 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

Moto G53 5G की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 1600×720 पिक्सल हो सकता है। इसमें 269 पिक्सल डेनसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आएगा। news Also Read: Motorola Signature price in India leaked ahead of launch on January 23

Moto G53 5G का संभावित कैमरा सेटअप

Moto G53 5G के संभावित कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50MP का कैमरा और सेकेंडरी 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। यह मोबाइल 8MP के सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। यह मोबाइल 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

Moto G73 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

Moto G73 5G में 6.5 इंच का LCD Full HD+ डिस्प्ले दिया है। यह स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आती है। इसमें MediaTek Dimensity 930 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह मोबाइल 6GB /8GB की रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आएगा।

Moto G73 5G का संभावित कैमरा सेटअप

मोटोरोला के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी लेंस 8MP ultra-wide-angle है। यह फोन 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 30W Fast Charging के साथ आएगा।