30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X (Twitter) Tips: अपके ट्विटर अकाउंट को कोई नहीं कर पाएगा यूज, ऐसे लगाएं 2FA

X (Twitter) अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए यूजर्स 2FA इनेबल कर सकते हैं। इससे पासवर्ड जानते हुए भी कोई आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। यहां इसे इनेबल करने का पूरा तरीका बताया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 24, 2023, 05:22 PM IST

X is reportedly working on payments service.

Story Highlights

  • X (Twitter) अकाउंट के लिए मोबाइल ऐप और ब्राउजर दोनों से 2FA इनेबल कर सकते हैं।
  • इसके लिए यूजर्स को अकाउंट की सेटिंग में जाना होता है।
  • 2FA कोड पाने के लिए टेक्स्ट समेत कई ऑप्शन मिलते हैं।

X (Twitter), यूजर्स को उनके अकाउंट सिक्योर रखने के लिए Two-Factor ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर की सुविधा देता है। अगर आप इस फीचर को इनेबल करते हैं तो अकाउंट एक्सेस करने के लिए लॉग इन करते समय पासवर्ड डालने के बाद भी एक कोड डालना होता है। इस वजह से आपका अकाउंट और भी सिक्योर हो जाता है। अगर किसी को आपका पासवर्ड पता भी है, तब भी वह उस कोड के बिना लॉग इन नहीं कर पाएगा। आपने यदि अभी तक इस फीचर का यूज अपने एक्स अकाउंट के लिए नहीं किया है तो परेशना न हों। हम आज इसे इनेबल करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

X (Twitter) पर ऐसे इनेबल करें 2FA

X (Twitter). com और मोबाइल ऐप दोनों के जरिए X (ट्विटर) अकाउंट पर 2FA इनेबल किया जा सकता है। आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एक्स अकाउंट के लिए 2FA की सुविधा इनेबल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

यह है पूरा प्रोसेस

  • इसके लिए सबसे पहले ब्राउजर पर X ओपन करें। फिर अपने अकाउंट से लॉग इन कर लें।
  • अब होम स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में आ रहे More ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर Settings and Support पर क्लिक करें। इसके बाद Settings and Privacy पर क्लिक कर लें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया मेनू ओपन होकर आ जाएगा। वहां, Security and account access पर क्लिक कर लें।
  • फिर राइट साइड में आ रहे मेनू में से सिक्योरिटी पर क्लिक कर दें।
  • अब Two-Factor Authentication का पेज खुलकर आ जाएगा। यहां 2FA ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Text Message, Security key और Authentication app का ऑप्शन मिलेगा। आप जिस तरह से कोड पाना चाहते हैं, उसके ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको कम्फर्म करने के लिए पासवर्ड डालना होगा।
  • अब स्क्रीन पर आ रहे निर्देश फॉलो करके सेटअप कर लें।

इस तरह आप मोबाइल ऐप से भी आसानी से 2FA फीचर को इनेबल कर सकते हैं। हालांकि, हो सकता है कि वहां आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स के एक या दो अधिक स्टेप फॉलो करने होंगे। दोनों ही तरीके बहुत आसान हैं। आप किसी भी तरह अपने 2FA इनेबल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language