comscore

सर्दियों में AC को कवर करना पड़ सकता है भारी, 90% लोग करते हैं ये गलती

क्या आप भी सर्दियों में अपने AC को कवर कर देते हैं ताकि वह धूल और खराब मौसम से बचा रहे, अगर हां तो ज़रा संभल जाइए, ये आदत आपके AC को बचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 01, 2025, 10:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अक्सर लोग सर्दियों में अपने AC को धूल और खराब मौसम से बचाने के लिए कवर कर देते हैं, ताकि अगली गर्मियों में वह सुरक्षित रहे लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपके AC को फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचा सकती है? AC टेक्नीशियन के अनुसार, कई लोग सर्दियों के दौरान AC को पूरी तरह कवर करके छोड़ देते हैं, जिससे उसमें कई तकनीकी दिक्कतें आने लगती हैं। खासकर गैस लीक, वायरिंग खराब होना और कंप्रेसर फेल जैसी बड़ी समस्याएं सिर्फ इसी वजह से पैदा होती हैं। अगर आप भी ऐसा करने वाले हैं, तो अब आपको इस गलती से बचना चाहिए।

क्या कवर करने से AC की गैस लीक हो जाती है?

AC टेक्नीशियन्स बताते हैं कि जब AC को लंबे समय तक बंद छोड़ दिया जाता है तो उसमें मौजूद रेफ्रिजरेंट (AC की गैस) बैठ जाती है। ऐसे में अगली बार जब AC चलाया जाता है तो गैस लीक हो चुकी होती है और कूलिंग कम हो जाती है। यही कारण है कि गर्मियों में सर्विस के दौरान अधिकतर AC में गैस रीफिल करनी पड़ती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि सर्दियों में भी महीने में कम से कम दो बार 15 से 20 मिनट के लिए AC को जरूर चलाएं। इससे गैस एक्टिव बनी रहती है और मशीनरी सही रहती है।

क्या कवर किया गया AC चूहों के लिए घर बन जाता है?

विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के AC की आउटर यूनिट को कवर करने से एक और बड़ी समस्या पैदा होती है, चूहे और कीड़े-मकौड़े उसमें घर बना लेते हैं। सर्दियों में जब बाहर ठंड होती है, तो चूहे गर्म और बंद जगह की तलाश में रहते हैं और कवर किया हुआ AC उनके लिए परफेक्ट जगह बन जाता है। इस दौरान वे अंदर की वायरिंग और PCB तक को कुतर देते हैं, जिससे AC चालू होने पर शॉर्ट सर्किट या फॉल्ट आ सकता है। कई बार इसकी मरम्मत का खर्च AC की आधी कीमत से भी ज्यादा हो जाता है। इसलिए सर्दियों में कभी-कभी AC ऑन कर देना बेहतर है ताकि अगर उसमें कोई घुस गया हो तो वह बाहर निकल जाए।

क्या बिना कवर छोड़ा गया AC ज्यादा सुरक्षित होता है?

कुल मिलाकर AC टेक्नीशियन्स ने साफ कहा कि इसमें कोई नुकसान नहीं है, AC को बिना कवर छोड़ा जा सकता है। दरअसल AC गंदा तब होता है जब वह चल रहा होता है, न कि तब जब वह बंद रहता है। अगर आप सर्दियों में AC को कवर करने की बजाय सिर्फ बंद छोड़ दें और सीजन शुरू होने पर सर्विस करवा लें तो वह बिल्कुल सही तरीके से काम करेगा। यानी कवर लगाना जरूरी नहीं, बल्कि समय-समय पर AC को ऑन करना और उसकी सर्विस करवाना ही असली में AC की लाइफ बढ़ाने का तरीका है।